Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor ने 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' बुक में किया खुलासा, प्रेग्नेंसी में फोटोशूट के दौरान हुई थी ऐसी हालत

    करीना ने बतौर लेखिका प्रेग्नेंसी बाइबिल से डेब्यू किया है। हालांकि अपनी इस किबात के टाइटल को लेकर करीना काफी कॉन्ट्रोवर्सी में है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी आलोचनाओं का समना करना पड़ रहा हैं। इस बुक को इसी महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया है।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Kareena Kapoor Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किबात 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर चर्चा में हैं। करीना ने अपनी इस बुक को इसी महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया है। इस किबात के जरिए करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इसी के साथ ही करीना ने बतौर लेखिका डेब्यू किया है। हालांकि अपनी इस किबात के टाइटल को लेकर करीना काफी कॉन्ट्रोवर्सी में है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी आलोचनाओं का समना करना पड़ रहा हैं। अपनी किताब में करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस के बारे में लिखते ये बताया कि एक बार शूट करते हुए वह बेहोश हो गई थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    फोटोशूट के दौरान हुई थीं बेहोश 

    करीना कपूर ने अपनी किताब में बतया कि कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने इसमें ग्लैमर डालने की कोशिश की थी। लेकिन ये वकत उनके लिए काफी मुश्किल था। एक बार एक फोटोशूट के दौरान वह बेहोश हो गई थीं। उन्होंने अपनी बुक में लिखा, 'सेलिब्रिटीज की लाइफ के साथ ही लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी प्रेग्नेंसी बहुत ग्लैमरस होती है। मैंने अपनी किबता में ऐसा उस वक्त लिखने की कोशिश ​की थी जब मैं शूट के लिए बाहर थी। लेकिन यह इतना ग्लैमरस फील नहीं होता। आप खुद सोचकर देखिए कि अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड में कौन ही ग्लैमरस लग सकता है? मैंने बहुत वजन बढ़ा लिया था, प्रेग्नेंसी स्पॉट होने लगे थे और मैं शाम 5 बजे सोने को तैयार हो जाती थी। आपको भी ऐसा लगा था?'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kareena Kapoor Khan Fanclub. (@kareenafc)

    बेटे जेह की तस्वीर हुई थी लीक

    आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर की बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल' से उनके बेटे जेह की तस्वीर हुई है। हाल ही में करीना कपूर के एक फैन पेज पर एक तस्वीर शेयर की गई थी। साथ ही ये भी दावा किया गया हैं कि इस तस्वीर में दिखने वाला बच्चा तैमूर अली खान का छोटा भाई 'जेह' है। ये भी कहा जा रहा है कि करीना ने अपनी किबात 'प्रेग्नेंसी बाइबल' में बेटे की तस्वीर शेयर छापी है। वहीं बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उसी किबात से ली गई है।