Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका और करीना ने करण संग ली कॉफ़ी की 'आख़िरी' चुस्कियां, और चुटकियां भीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2018 12:13 PM (IST)

    करण के शो को बाहुबली स्टार प्रभास , राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली ने शूट कर लिया है और ये जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा l

    प्रियंका और करीना ने करण संग ली कॉफ़ी की 'आख़िरी' चुस्कियां, और चुटकियां भीं

    मुंबई। देसी गर्ल भले ही परदेस में ज़्यादा रहने लगी हो लेकिन शादी के लिए उसने स्वदेस चुना और शादी के बाद इंडिया में और बहुत सारे पेंडिंग काम करने के लिए अपना कमिटमेंट दे चुकी हैं। उसी में से एक है प्रियंका का करीना के साथ एक जगह आना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2004 में आई अब्बास मस्तान की फिल्म ऐतराज़ में करीना और प्रियंका ने साथ काम किया था। अपने अपने स्टारडम को लेकर दोनों का बोलबाला रहा है। करीना ने बेटे तैमूर के जन्म के बाद से अब फिर से काम शुरू किया है तो प्रियंका अपने करियर के पीक पर हैं। ऐसे में करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ के लिए इस बार दोनों को एक साथ लाने का फैसला किया ।  करीना और प्रियंका ने इस शो के लिए शूट कर लिया है । ये शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा और करण इसे बड़ा बनाने की योजना पहले से ही बना चुके थे l बताते हैं कि प्रियंका अपने पति निक के साथ आना चाहती थीं लेकिन करण ने करीना के साथ उनका कम्बीनेशन बनाया था l 

    ये करण के शो के इस सीज़न का ग्रैंड फिनाले है। बताते हैं कि प्रियंका और करीना ने कॉफ़ी की चुस्कियों के साथ करण जौहर संग ख़ूब गॉसिप की और एक दूसरे की चुटकियां भी लीं । ये शादी के बाद प्रियंका की पहली टीवी अपीयरेंस होगी, जो जल्द ही दर्शकों के सामने आयेगी ।

    करण के शो में पिछले हफ़्ते भी बड़ा कमाल हुआ था जब सारे गिले-शिकवे भुला चुके अजय देवगन और करण जौहर एक साथ दिखे l शो में अजय और काजोल की जोड़ी आई  l ये अपने आप में बड़ी बात रही क्योंकि अजय और करण के बीच का मनमुटाव जगजाहिर है l काजोल भी कुछ दिन तक करण से रूठीं थी लेकिन अब सब ठीक है l दोनों जब शो में आये तो बुढ़ापे की बात पर तानेबाजी पर उतर आये l 

    करण के शो को बाहुबली स्टार प्रभास , राणा दग्गुबाती और एस एस राजमौली ने शूट कर लिया है और ये जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा l 

    यह भी पढ़ें: Box Office: पहले वीकेंड में केदारनाथ ठीक ठाक, सुशांत ने तोडा अपना रिकॉर्ड