Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर की इस ऑनस्क्रीन बेटी की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश, रियल लाइफ में गॉर्जियस लुक से लूटती हैं महफिल

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 02:45 PM (IST)

    Jaane Jaan Naisha Khanna Pics करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाने जान ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की शानदार कहानी और स्टारकास्ट की अदाकारी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दूसरी ओर जाने जान में करीना की बेटी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नायशा खन्ना भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसकी वजह उनकी एक्टिंग और ब्यूटी है।

    Hero Image
    नायशा खन्ना की तस्वीरें हैं शानदार (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन : Jaane Jaan Actress Naisha Khanna Latest Pics: डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी करीना कपूर की पहली ओटीटी फिल्म 'जाने जान' रिलीज हो गई है। सस्पेंस से भरपूर इस थ्रिलर की स्टोरी और स्टारकास्ट की शानदार एक्टिंग की चर्चा हर तरफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूवी में करीना की ऑनस्क्रीन बेटी तारा का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस नायशा खन्ना का नाम भी लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है, जिसकी वजह नायशा की बेबाक खूबसूरती और कमाल की अदाकारी है। आइए जानते हैं कि रियल लाइफ में नायशा कितनी गॉर्जियस दिखती हैं।

    असल जिदंगी में बेहद खूबसूरत हैं नायशा

    मुंबई में जन्मी नायशा खन्ना ने बहुत कम उम्र में छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा लिया था। टीवी सीरियल 'मिमी की कहानी 2' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नायशा ने अपनी खास पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने 'उतरन' और 'सपने सुहाने लड़कपन' जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naisha Khanna (@iamnaishakhanna)


    हालांकि अब नायशा को करीना कपूर के साथ काम करने को मौका मिला है। फिल्म 'जाने जान' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से नायशा ने हर किसी को प्रभावित किया है। रियल लाइफ में करीना की ऑनस्क्रीन बेटी कितनी ज्यादा खूबसूरत हैं, उसका अंदाजा आप इन तस्वीरों के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naisha Khanna (@iamnaishakhanna)

    अपने ग्लैमरस अंदाज के जरिए नायशा अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। नायशा का गॉर्जियस लुक फैंस को काफी पसंद आता है, जिसके उनकी ये तस्वीरें चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naisha Khanna (@iamnaishakhanna)

    इन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं नायशा

    करीना कपूर की 'जाने जान' से पहले नायशा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें रानी मुखर्जी की 'हिचकी, कहानी, ब्रदर्स, बार बार देखो और कहानी 2' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। इन सभी मूवीज में नायशा ने ये दिखाया है कि वह वास्तव में एक उम्दा कलाकार हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Naisha Khanna (@iamnaishakhanna)

    'जाने जान' में करीना की बेटी की भूमिका निभाने वालीं नायशा खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर इनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: 'जवान' के कलेक्शन में हर दिन हो रहा इजाफा, 15वें दिन फिल्म ने की तगड़ी कमाई