Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar के बेटे ने उन्हें दिखाया ‘आइना’, करीना कपूर खान ने कहा- ‘शाबाश बेटा’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 03:52 PM (IST)

    करण जौहर अपनी फोटोज वीडियो को चलते फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका बेटा यश उन्हें आइना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी सबसे खबार आदत के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    Karan Johar son showed him 'Aaina', Kareena Kapoor Khan said- 'Well done son'

    नई दिल्ली, जेएनएन।Karan Johar बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुडे अपडेट के साथ-साथ अपने दोनों जुडवां बच्चों यश और रूही की भी फोटोज वीडियो साझा करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता को आइना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में करण जौहर अपने बेटे से पूछते हुए कि, उनके अपने पिता की कौन एक्टिविटी सबसे खराब लगती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    इस का जबाव देते हुए यश अपने पिता की तरह खड़े होकर पोज देते हुए बताते हैं कि उन्हें पिता का ये पोज सबसे खराब लगता है। जिसमें करण जौहर की हंसी छूट जाती है। इस वीडियो को साझा कर करण ने लिखा, इसने मुझे शर्मसार कर दिया है।

    Kareena Kapoor

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    क्यूटनेस ने जीता सेलेब्स का दिल

    इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। देखते ही देखते वीडियो को कई हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर यश का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    अभिनेत्री करीना कपूर ने इस वीडियो में कमेंट कर लिखा, लव यू यश, केवल तुम ही अपने पिता को इस बारे में बता सकते हों। शाबाश बेटा। वहीं, फराह खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, आयुष्मान खुराना ने भी यश की जमकर तारीफ की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    इन स्टार्स किड्स को लॉन्च कर चुके हैं करण

    आपको बता दें, करण जौहर को बॉलीवुड स्टार्स किड्स को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। वो कई सुपरस्टार के बच्चों को बॉलीवुड में डेब्यू करा चुके हैं, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और शनाया कपूर जैसी एक्ट्रेससे को लॉन्च कर चुके हैं।