Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan Season 8: फिर लौट रहे हैं करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के साथ, जानें कब होगा शुरू

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 01:35 PM (IST)

    Koffee With Karan Season 8 इस बार करण के इस शो का ये 8वां सीजन होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार अब खत्म हुआ। बुधवार को मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर कब टेलीकास्ट हो रहा है। इस बार शो में रैपिड फायर का धमाकेदार राउंड रहेगा।

    Hero Image
    Karan Johar, Koffee With Karan Season 8

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan Season 8: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर चैट शो 'कॉफी विद करण के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं।

    इस बार करण के इस शो का ये 8वां सीजन होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार अब खत्म हुआ। बुधवार को मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर कब टेलीकास्ट हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में बसने पर करण जौहर का रिएक्शन, कही ऐसी बात यकीन करना होगा मुश्किल!

    शुरू हो रहा है कॉफी विद करण का नया सीजन

    करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन का एलान हो चुका है। एक बार फिर करण बॉलीवुड स्टार की पर्सनल लाइफ के राज खोलते नजर आएंगे।  रिलीज हुए इस प्रोमो वीडियो में करण जौहर डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कंफर्म किया है कि इस बार रैपिड फायर का धमाकेदार राउंड रहेगा।

    जानें कब और कहां देख सकेंगे

    करण जौहर के चैट शो के नए सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जाएगा। इस बार भी ये डिज्नी+ हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा। इस शो की रिलीज डेट 26 अक्टूबर 2023 है।

    पिछले सीजन में नजर आए थे ये स्टार्स

    सारा अली खान, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे से लेकर सामंथा रुथ प्रभु समेत तमाम स्टार्स आए थे। हालांकि, अभी तक शो सीजन के गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है। अब देखना होगा इस शो करण किस-किस के राज खेलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 के बाद सलमान करेंगे करण जौहर की इस फिल्म की शूटिंग, 25 साल बाद लौटेगी 'कुछ-कुछ होता है' की जोड़ी