Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल पेरेंट बनकर Karan Johar को सताने लगा था इस बात का डर, मुश्किल वक्त में करीना, काजोल और रानी ने दिया था साथ

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:21 PM (IST)

    ऑडियंस को तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले करण जौहर के इंडस्ट्री में कुछ क्लोज फ्रेंड्स हैं जिनके साथ कभी उनके रिश्ते बिगड़े जरूर थे लेकिन तू तू-मैं मैं के बाद भी उनकी दोस्ती उनसे कायम है। करण ने हाल ही में बताया कि यश और रूही के सिंगल पेरेंट बनने पर उन्हें किस बात का डर सता रहा था और कैसे वह उससे बाहर निकले।

    Hero Image
    File Photo of Karan Johar with his Children

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री करण जौहर (Karan Johar) के बिना अधूरी मानी जाती है। फैंस को 'कल हो ना हो', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी हिट फिल्में डिलीवर करने वाले करण अक्सर अपने स्टेटमेंस्ट्स और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। इस बार भी करण इसी वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बताया कि 44 की उम्र में जब वह पिता बने, तो कॉन्फिडेंस की कमी की वजह से उनकी मदद किसने की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस्ट्री के 3 लोगों ने की थी करण की मदद

    करण जौहर सरोगेसी के जरिये यश और रुही के पिता बने थे। जब उन्होंने पिता बनने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी, तब बधाई के साथ ही एक सेक्शन उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहा था। पिंकविला में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री के तीन दोस्तों ने करण जौहर की पेरेंटिंग में मदद की थी।

    करण ने कहा, ''जब मेरे पास बच्चे थे, तब मैं 44 साल का था। मैं हमेशा सोचता था कि मैं पीटीएम, व्हाट्सएप ग्रुप या अपने बच्चों की जन्मदिन पार्टी में सबसे उम्रदराज व्यक्ति होउंगा। लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है। यश और रूही के जन्म से ठीक दो महीने पहले करीना को तैमूर हुआ। यश और रूही के जन्म से एक साल पहले रानी को आदिरा हुई थी। ये दोनों इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं। हमारे बच्चों की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है।'' 

    इस शख्स की भी की तारीफ

    करण ने एक्ट्रेस काजोल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''काजोल भी मेरे बच्चों के करीब है। कभी-कभी, वह उनके जैसा ही व्यवहार करती है। मुझे खुशी है कि मेरे पास इन (तीन) दोस्तों का एक सपोर्ट सिस्टम है। जब आप सिंगल पेरेंट हों, तो आपको यह बात जानना जरूरी है। मैं अपनी मां के सपोर्ट का आभारी हूं, पर मैं यह भी कहूंगा कि मैं अपने दोस्तों का भी आभारी हूं। जब भी मुझे उनकी जरूरत होती है, तो वे सभी मेरे साथ होते हैं। पास्ट में मतभेद होने के बावजूद, मुझे खुशी है कि हम सभी अब एक साथ हैं और पहले से अधिक मजबूत हैं।''

    करण जौहर वर्कफ्रंट

    करण जौहर इन दिनों 'कॉफी विद करण 8' होस्ट कर रहे हैं। शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: KKK 8: कियारा ने अपनी लव स्टोरी का खोला सीक्रेट, विक्की कौशल ने बताया कटरीना कैफ ने दे रखा है उन्हें क्या नाम