'न ले कोई फ्लाइट,' लैंडिंग में आई दिक्कत तो Karan Johar ने दो टूक कह दी ये बात
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने आए दिन हवाई जहाजों की खराबी को लेकर आ रहीं तरह-तरह की खबरों को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की दर्दनाक घटना के बाद से हवाई यात्राओं के संकट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन फ्लाइट में तकनीकि खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग जैसे मामलों की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं।
ऐसा ही एक वाकया हाल ही में मुंबई से नागपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट (Indigo Airline) में देखने को मिला, जब 15 मिनट तक एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई और एयरप्लेन में मौजूद लोग परेशान हो गए। इस मामले को लेकर अब हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और लोगों को बड़ा सलाह दे दी है।
फ्लाइट को लेकर बोले करण
दरअसल मामला 19 जुलाई शनिवार का है, जब एक इंडिगो फ्लाइट 6E-5349 ने मुंबई से नागपुर के लिए उड़ान भरी। लेकिन नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले वह फ्लाइट 15 मिनट तक रनवे के ऊपर ही घूमती रही, क्योंकि खराब दृश्यता के चलते उसे रनवे पर नहीं उतारा गया। इसके चलते हवाई जहाज में मौजूद यात्रियों में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि, तमाम कोशिश के बाद सुरक्षात्मक तरीके से फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
यह भी पढ़ें- 'इतना बड़ा कांड...' एअर इंडिया की फ्लाइ़ट में फिर गड़बड़ी, म्यूजिक डायरेक्टर ने दिखाया प्लेन के अंदर का हाल
इस मामले को लेकर अब करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें इस पूरे मामले का जिक्र है। करण ने स्टोरी में लिखा है- हे भगवान, कोई न ले फ्लाइट? करण के इस रिएक्शन से साफ होता है कि वह इस तरह के मामलों को लेकर काफी चिंतित हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
ये लाजिमी भी है, क्योंकि 12 जून का दिन भारतीय इतिहास का सबसे बुरा दिन बना था। जब एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में 250 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स ने भी तब अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की थीं।
करण जौहर की अगली फिल्म कौन सी
इस मामले के अलावा गौर किया जाए बतौर निर्माता करण जौहर की अगली फिल्म की तरफ तो उसका नाम धड़क 2 है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस रोमांटिक थ्रिलर में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में मौजूद हैं। ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।