Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar on Alia-Ranbir Baby: आलिया के मां बनने पर करण ने लिखा खास पोस्ट, कहा-‘मुझे नाना बनने पर गर्व है’

    Karan Johar on Alia-Ranbir Baby आलिया भट्ट ने रविवार को मुंबई स्थित हॉस्पीटल में एक बच्ची को जन्म दिया है। आलिया-रणबीर के पेरेंट्स बनने पर बधाई दे रहे हैं और अब उन्हें करण जौहर ने खास अंदाज में पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं दीं हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Johar on Alia-Ranbir Baby: Karan write a special post on Alia becoming a mother.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Johar on Alia-Ranbir Baby: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता-पिता बन चुके हैं। आलिया ने रविवार को अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। आलिया के मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही उन्हे बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार आलिया और रणबीर को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आलिया भट्ट के गुरू, दोस्त और खुद को पिता तुल्य बनाने वाले करण जौहर ने उन्हें जीवन के इस नए अध्याय में प्रवेश करने पर खास अंदाज में बधाई दी है।  

    आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्म से एंट्री कराने वाली करण जौहर ने आलिया-रणबीर कपूर की शादी के दौरान की एक तस्वीर साझा कर दोनों का पेरेंट्स बनने की बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है... दुनिया में आपका स्वागत है बच्ची... आपके लिए बहुत सारा प्यार... मैं आपको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से ज्यादा प्यार करता हूं। मैं आपको चांद और पीठ की सैर करना के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे अपने नाना बनने पर गर्व है।

    Karan

    मजबूत है दोनों की बॉन्डिंग

    आपको बता दें कि करण जौहर आलिया भट्ट की बॉन्डिंग काफी मजबूत है। करण एक्ट्रेस को अपनी बेटी के रूप में मानते हैं और वो इस बात को कई बार सार्वजनिक मंच पर भी बोल चुके हैं। उन्होंने आलिया की शादी पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया था, जबकि कई तस्वीरें में उन्हें इमोशनल होते हुए भी देखा गया था।

    इन सेलेब्स ने भी दी शुभकामनाएं

     

    करण जौहर से पहले बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, कपिल शर्मा, राखी सावंत, अनुष्का शर्मा, कृति सेनन, करण जौहर, मौनी रॉय और साउथ के इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू पोस्ट साझा कर और एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के माता-पिता बनने पर बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा बर्थडे पर विराट कोहली को देना चाहती थी सरप्राइज? एन वक्त पर गिरा दिया केक