Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौहर की Women's ब्रिगेड: SOTY 2 मिल सकता है इन ख़ूबसूरत चेहरों को एडमिशन

    फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' इस साल 23 नवंबर को रिलीज़ होगी। ये वो समय होगा जब आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान रिलीज़ हो चुकी होगी और शाहरुख़ खान की ज़ीरो आने वाली होगी।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 11 Apr 2018 12:50 PM (IST)
    जौहर की Women's ब्रिगेड: SOTY 2 मिल सकता है इन ख़ूबसूरत चेहरों को एडमिशन

    मुंबई। करण जौहर अक्सर बॉलीवुड में नए नए चेहरे लॉन्च करते हैं। आलिया भट्ट , वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हीं की देन हैं। अब वो अपने यहां कुछ नए स्टूडेंट्स को एडमिशन देने वाले हैं।

    करण जौहर स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का दूसरा भाग बना रहे हैं। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ पहले ही फाइनल हो चुके हैं और अब ख़बर है चंकी पांडे की बेटी अनन्या का नाम भी लगभग फाइनल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

    hii guys !!! #ananyapanday #chunkypandey #daddysgirl #party #event #bollywood #gown

    A post shared by Ananya Panday (@ananyapanday_) on

    आपको याद होगा कि साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जबरदस्त सफ़ल रही थी। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में एक फीमेल और दो मेल लीड आर्टिस्ट की बजाय बराबर की संख्या रहेगी। अनन्या और टाइगर की जोड़ी के साथ विनोद मेहरा के बेटे रोहन भी फिल्म में होंगे और तारा सुतारिया भी । तारा एक डांसर हैं , वीजे हैं और टीवी एक्ट्रेस भी। उन्होंने रितिक रोशन और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फिल्म गुज़ारिश में गाना गाया था । टीवी रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में हिस्सा लिया था और उसके बाद बेस्ट ऑफ़ लक निक्की , ओय जस्सी जस्सी और शेक इट अप जैसे टीवी शो में काम किया।

     

     

     

    ✨✨✨ @jet_gems

    A post shared by TARA🌟 (@tarasutaria__) on

    हालांकि करण जौहर ने अब तक किसी के नाम पर मोहर नहीं लगाई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही स्टारकास्ट की घोषणा हो सकती है।

    करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बनने वाली फिल्म  'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' इस साल 23 नवंबर को रिलीज़ होगी। ये वो समय होगा जब आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान रिलीज़ हो चुकी होगी और शाहरुख़ खान की ज़ीरो आने वाली होगी।

    यह भी पढ़ें: करण जौहर का स्टूडेंट बन ऐसे इतरा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, आ गई SOTY 2 की डेट