बिक गया Karan Johar का धर्मा प्रोडक्शन, इस बिजनेस टाइकून ने 1000 करोड़ की डील में खरीदी आधी हिस्सेदारी
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बीते दिनों से अपने धर्मा प्रोडक्शन को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही ये खबर आई थी कि ये प्रोडक्शन हा ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता के तौर पर करण जौहर (Karan Johar) को जाना जाता है। उनकी तरह उनका धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) हाउस काफी लोकप्रिय है। बीते दिनों से इस बैनर की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपने 50 प्रतिशत शेयर बेच दिए हैं और उन्हें देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खरीदा है। हालांकि, ये खबरें महज अफवाह बनकर उड़ गई हैं।
लेकिन अब ये फाइनल हो गया है कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपने 50 फीसदी शेयर को बेच दिया है और उसे मुकेश अंबानी नहीं, बल्कि इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीदा है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
धर्मा प्रोडक्शन का आधा मालिक होगा ये बिजनेसमैन
करण जौहर लंबे अरसे से धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज होने वाली आलिया भट्ट स्टारर मूवी जिगरा को इसी प्रोडक्शन के जरिए बनाया गया है। अब इसके शेयर बिकने की खबर सामने आ गई है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने धर्मा प्रोडक्शन के आधे शेयर को 1000 करोड़ की डील के तहत खरीद लिया है। ये वही अदार हैं, जिनकी कंपनी के तहत कोविड वैक्सीन का निर्माण हुआ।
ये भी पढ़ें- Jigra: क्यों रिलीज के 6 दिन में ही निकल गया Alia Bhatt की 'जिगरा' का दम? इन 5 कारणों से हुआ बंटाधार
.jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
अदार की टीम की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में इसकी आधाकारिक घोषणा की गई है। जिसमें बताया गया है कि अब वह करण जौहर के साथ-साथ धर्मा प्रोडक्शन और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के 50 परसेंट के मालिक होंगे।
इन फिल्मों का हुआ निर्माण
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बतौर निर्माता करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने कई शानदार मूवीज दीं। जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
दोस्ताना
-
दुनिया
-
मुक्कदर का फैसला
-
गुमराह
-
फिल्म कुछ कुछ होता है
-
कभी खुशी कभी गम
-
वेक अप सिड
-
माइ नेम इज खान
-
अग्निपथ
-
ये जवानी है दिवानी
-
लंच बॉक्स
-
हम्टी शर्मा की दुल्हनियां
-
राजी
-
बाहुबली
-
आर आर आर
ये वो कुछ शानदार चुनिंदा फिल्में हैं, जिन पर धर्मा प्रोडक्शन ने पैसा लगाया और मोटा मुनाफा कमाया।
48 साल पुराना इतिहास
मालूम हो कि करण जौहर के पिता यश जौहर भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्माता रहे थे। उन्होंने साल 1976 में धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना की थी। विरासत में मिली फिल्ममेकिंग की कला को करण ने भी आगे जारी रखा और इस बैनर तले कई सफल फिल्मों का निर्माण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।