नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Johar: शनिवार को करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। करण हमेशा से ही अपनी मां के काफी करीब रहे हैं। वो इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय भी अपनी मां को ही देते हैं। अब इस खास दिन करण ने मां हीरू के साथ बिताए कई पलों को फैंस के साथ पिक्चर्स के रूप में शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया।

करण जौहर ने शेयर की अनदेखी पिक्चर्स

करण जौहर ने मां हीरू के जन्मदिन के खास मौके पर कई अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं। जिसमें करण का बचपन भी नजर आ रहा है। एक पिक्चर में करण मां का 80वां जन्मदिन मनाते भी नजर आ रहे हैं। इन पिक्चर्स के साथ करण ने एक इमोशनल लेटर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मेरी बहादुर और सहनशील मां आज 80 साल की हो गई हैं... उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे प्यार करना है... मैं जिस पर विश्वास करता हूं उसके लिए कैसे खड़ा होना चाहिए... अगर मैं सही था तो कभी माफी नहीं मांगता या खुद को सही नहीं ठहराता... कभी भी किसी के होने का दिखावा नहीं करता था...। वो उतनी ही मेरी अंतरात्मा है जितनी वो मेरी फैशन पुलिस हैं…। साथ ही एकमात्र व्यक्ति जिससे मैं अब भी डरता हूं... मैं तुमसे प्यार करता हूं मां प्लैनेट्स तक और वहां से वापस भी...। मैं तुम्हारे बिना रूही और यश को कभी नहीं पाल पाता…।'

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सेलिब्रिटीज ने किया विश

करण जौहर के इस खास पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मां हीरू को बर्थडे विश किया है। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'प्यारी आंटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके और अधिक प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।' वहीं शमिता शेट्टी ने लिखा, 'आंटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं @karanjohar और हमेशा अच्छा स्वास्थ्य और शांति।'

यह भी पढ़ें: काजल राघवानी और गौरव झा की फिल्म 'नाम बदनाम' धमाकेदार ट्रेलर आउट, पहली बार इस रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस

यह भी पढ़ें: Miss Universe सुष्मिता-ऐश को टक्कर देती थी ये एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ किया रोमांस, अब बन गई बौद्ध भिक्षु

Edited By: Priyanka Joshi