Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने 'योद्धा' में फीमेल लीड्स का किया एलान, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

    बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। करण जौहर अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म योद्धा में फीमेल लीड्स किरदारों से जुड़ा अपडेट शेयर किया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Johar announces female leads in 'Yoddha'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। करण जौहर अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म योद्धा में फीमेल लीड्स किरदारों से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी और रश्मिका खन्ना ने जॉइन की योद्धा

    इस जानकारी को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर करण जौहर ने लिखा, योद्धा की असाधारण और प्रतिभाशाली फीमेल लीड्स हमेशा आकर्षक दिशा पाटनी और राशी खन्ना है। जो किसी और की तरह भूमिका में अपनी चमक और मासूमियत ला देती हैं। उन्होंने आगे लिखा, 11 नवंबर, 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही अभिनेत्रीयों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस जानकारी को भी शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    वहीं उन्होंने पिछले महीने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म योद्धा का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर को शेयर कर लिखा, ‘चोटियों पर विजय प्राप्त करने के बाद, मुझे धर्मा प्रोडक्शंस योद्धा द्वारा पहली एक्शन फ्रैंचाइजी में सिद्धार्थ मल्होत्रा को शक्ति के साथ वापस पेश करने पर गर्व है।’

    शाहिद कपूर को सिद्धार्थ मल्होत्र ने किया रिपलेस

    धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है। वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहले इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर नजर आने वाले थे। लेकिन कई कारणों के चलते उनसे फिल्म निर्माताओं की बात नहीं बन पाई, जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहिद कपूर के रिप्लेस किया है। आपको बता दें कि इस पीरियड फिल्म में पाकिस्तान पर किए भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा।