Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar 50th birthday Party Pics: करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर सितारे उतरे जमीन पर, देखें वायरल तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 08:20 AM (IST)

    Karan Johar 50th birthday Party करण जौहर ने अपने 50 वें जन्मदिन पर एक पार्टी यशराज स्टूडियो में दी हैl इसमें भाग लेने मनीष मल्होत्रा और शनाया कपूर आ च ...और पढ़ें

    Hero Image
    Karan Johar 50th birthday Party Pics: करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने कई कलाकार पहुंचे हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Karan Johar 50th birthday Party Pics: करण जौहर बुधवार को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैंl इस अवसर पर मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया हैl वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl कई कलाकार उनके जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में भाग लेने पहुंचे हैंl इनमें फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता भी शामिल हैl उनके अलावा अब तक शनाया कपूर भी नजर आ चुकी हैl वह जल्द फिल्म बेधड़क फिल्म से डेब्यू करने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा की अहम भूमिका होगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर को 50 वें जन्मदिन की पार्टी को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है

    करण जौहर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्रीन कलर का सूट, ब्लैक कलर की बो टाई और वाइट कलर का शर्ट और ब्लैक कलर का पैंट पहने नजर आ रहे हैंl इसके अलावा उन्होंने एक स्टाइलिश गॉगल लगा रखा हैl इस अवसर पर वैन्यू को काफी अच्छे से सजाया गया है और पीछे रेड कलर की लाइटिंग नजर आ रही हैl विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें करण जौहर को 50 वें जन्मदिन की पार्टी को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शनाया कपूर ने ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा है

    खास बात यह है कि करण जौहर काफी कॉन्फिडेंस और खुश नजर आ रहे हैंl विरल भयानी के फैंस ने उन्हें बधाई भी दी हैl वहीं कई तस्वीरें भी करण जौहर की पीआर कंपनी द्वारा शेयर किए गए हैंl इसमें शनाया कपूर को ब्लैक कलर को थाई हाई स्लिट गाउन पहने पोज करते हुए देखा जा सकता हैl

    करण जौहर फिल्म निर्माता और निर्देशक है

    करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचने वाले हैl इसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे नाम शामिल हैl करण जौहर फिल्म निर्माता और निर्देशक हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया हैl वह कई वेब सीरीज भी बना चुके हैंl