Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सैराट' ने किया करण जौहर पर जादू ,अब कहना चाहते हैं 'ऐ दिल है मराठी'

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:23 PM (IST)

    संजय लीला भंसाली ने स्वप्निल जोशी को लेकर पहले ' लाल इश्क' नाम की फिल्म बनाई थी और पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म ' वेंटिलेटर' के साथ मराठी फिल्मों में इंट्री कर गईं।

    मुंबई। महाराष्ट्र की मराठी पॉलिटिक्स में दखल रखने वाली शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निशाने पर कई बार आ चुके करण जौहर का अब मराठी प्रेम जाग गया है और वो धर्मा प्रोडक्शन के जरिये मराठी फिल्मों में अपनी पारी शुरू करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ऐसा हुआ है पिछले दिनों धूम मचा देने वाली मराठी फिल्म ' सैराट ' के कारण। बताते हैं कि सैराट का जादू इस कदर बॉलीवुड वालों के सिर पर चढ़ कर बोला है कि अक्सर उन्हें टीवी शो में फिल्म के झिंगाट गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि करण जौहर का मराठी प्रेम भी इसी वजह से जाएगा है जागा है और वो मराठी इंड्रस्टी के बढ़ते पोटेंशियल को देखते हुए मराठी फिल्मों के निर्माण के लिए कमर कस चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन और रिलीज से फ्री होने के बाद करण अपनी मराठी फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। मराठी में उनकी पहली फिल्म रोमांटिक ही होगी और इसके वो किसी नए चेहरे को भी मौक़ा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि करण जौहर ने फिल्म की स्टारकास्ट और बाकी टीम को लेकर काफी कुछ फाइनल कर लिया है।

    अर्जुन कपूर ने किया जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज़

    हाल के दिनों में जिस तरह से मराठी बॉक्स ऑफिस को मजबूती मिली है उसके चलते ही बॉलीवुड के बड़े नामों ने इस भाषा की फिल्मों की ओर रुख किया है। संजय लीला भंसाली ने स्वप्निल जोशी को लेकर पहले ' लाल इश्क' नाम की फिल्म बनाई थी और पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म ' वेंटिलेटर' के साथ मराठी फिल्मों में इंट्री कर गईं।