Karan And Drisha Wedding: जब करण ने सबके सामने पकड़ा पत्नी द्रिशा का हाथ, शर्म से लाल हुई दुल्हनिया
Karan-Drisha Wedding करण देओल ने आज 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं । अब खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर की है ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Karan-Drisha Wedding: करण देओल को सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार द्रिशा आचार्य देओल परिवार की बहू बन ही गई। 18 जून को एक्टर करण और द्रिशा आचार्य ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पूरे पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई।
करण ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरे
धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने आज अपनी लॉन्ग टाइम लेडी लव द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच आज सात फेरे ले लिए। इसी बीच अब करण ने शादी की तीन फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए प्यारा-सा मैसेज भी लिखा है, आप मेरे आज और मेरे सभी कल हैं। हमारे जीवन में एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत। हमें भरपूर मात्रा में आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।
View this post on Instagram
रणवीर सिंह ने भी किया कमेंट
करण की इन तस्वीरों पर सेलेब्स और उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। एक्टर रणवीर सिंह ने 5 हार्ट बनाए है। तो वहीं करण ने चाचा यानी बॉबी देओल ने कमेंट कर लिखा, प्यार करने के 100 कारण। इसी के साथ इस कपल के फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी है।
शादी के बाद मुंबई में होगा रिसेप्शन
ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा में स्थित ताज लैंड्स एंड होटल (Taj Lands End) में होगा। द्रिशा और करण की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारे शामिल होंगे।
करण-द्रिशा की गुपचुप सगाई
बता दें, करण देओल और द्रिशा रॉय ने इसी साल सगाई की थी। खबर थी कि, दोनों ने धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सगाई की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।