Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Deol ने 'दुल्हन' द्रिशा के साथ संगीत फंक्शन में की ट्विनिंग, वाइफ संग रोमांटिक हुए 'चाचा' बॉबी देओल

    Karan Deol Wedding बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आज उनकी संगीत सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें वह और उनकी दुल्हन बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। देखिए फंक्शन से सामने आईं झलकियां।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 16 Jun 2023 09:24 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Deol Drisha Acharya Sangeet Ceremony- Photo Credit- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Deol Wedding: मशहूर अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब उनका संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण-द्रिशा की संगीत सेरेमनी की झलकियां

    करण देओल और उनकी होने वाली वाइफ द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की संगीत सेरेमनी मुंबई में शानदार तरीके से होस्ट की गई, जहां पूरा परिवार और बी-टाउन से जुड़े सेलेब्स पहुंचे। अब संगीत फंक्शन से करण और द्रिशा की झलकियां सामने आई हैं, जिसमें कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।

    Photo Credit- Film & TV

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    होने वाले दूल्हा-दुल्हन करण और द्रिशा ने संगीत फंक्शन में पहुंचकर पैपराजी के सामने ढेर सारे पोज दिए। करण ने अपनी लेडी लव के कमर पर हाथ रखकर शर्माते हुए खूब फोटोज क्लिक कराईं। करण और द्रिशा का संगीत लुक भी गजब का था। दोनों ने एक-दूसरे को ट्विन किया था।

    करण-द्रिशा का संगीत लुक

    द्रिशा आचार्य ने कलरफुल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था। ड्रेस मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन द्रिशा गजब ढा रही थीं। वहीं, करण ने भी अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए मल्टीकलर कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने डार्क ब्लू पायजामा के साथ स्टाइल किया था। 

    Photo Credit- Film & TV

    संगीत फंक्शन में बीवी का हाथ थामे दिखे बॉबी

    संगीत फंक्शन में अभय देओल से लेकर करण के छोटे भाई राजवीर देओल तक पहुंचे थे। इस दौरान सारी लाइमलाइट दूल्हे राजा के चाचा यानी बॉबी देओल लूट गए, जो अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए फंक्शन में पहुंचे। साथ ही अपनी वाइफ की आंखों में डूबकर कैमरे के लिए पोज दिया। येलो लहंगे में बॉबी की वाइफ बहुत सुंदर लग रही थीं।

    Photo Credit- Film & TV

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बता दें कि, करण देओल और द्रिशा आचार्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई की थी। द्रिशा प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं।