Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी पर जूता फेंककर मारना...', Karan Aujla ने लंदन में उनके साथ हुई घटना पर फाइनली तोड़ दी चुप्पी

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:21 PM (IST)

    बीते दिनों सितंबर के महीने में करण औजला का लंदन में कंसर्ट था। इस दौरान सिंगर पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया था जोकि सीधे जाकर उनके चेहरे को छूता हुआ निकल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। अब फाइनली सिंगर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सिंगर ने बताया कि ऐसा कुछ होने पर वो रिएक्ट क्यों नहीं करते।

    Hero Image
    करण ओजला ने जूता फेंकने वाली घटना पर तोड़ी चुप्पी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण औजला इस समय इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर (It Was All A Dream Tour) के लिए भारत में है। उनका टूर 7 दिसंबर से चंडीगढ़ में शुरू हुआ। सिंगर पॉपुलर चार्टबस्टर तौबा तौबा के साथ एक घरेलू नाम बन गए। करण औजला का संगीत और विक्की कौशल के शानदार डांस स्टेप्स इतने ज्यादा पॉपुलर हुए कि बीते दिनों हमने आशा भोंसले को भी इस सप्ताह की शुरुआत में दुबई में मंच पर इसका हुक स्टेप करते देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं अपने फैंस को इज्जत देता हूं - करण

    अब एक इंटरव्यू में करण ने अपनी जर्नी और फैंस के लिए उनके प्यार को लेकर कई सारी बातें बोली हैं। इस दौरान उन्होंने उस घटना के बारे में भी बात की जब लंदन में एक इवेंट के दौरान उन पर एक फैन ने जूता फेंका था। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा, मैं हमेशा अपने फैंस को बहुत ही रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करता हूं क्योंकि आज मैं जो हूं उन्हीं की वजह से हूं।

    यह भी पढ़ें: लाइव कंसर्ट के दौरान पंजाबी सिंगर Karan Aujla पर फेंका गया जूता, भड़के गायक ने इस तरह दिया जवाब

    जूता फेंकने वाले हादसे पर क्या बोले सिंगर

    करण औजला ने कहा, "मैं स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था और अपना 100% दे रहा था। अचानक से ये हादसा हो गया। आप जानते हैं कि एक कलाकार के रूप में हम अपना दिल और आत्मा उसमें लगाते हैं। हम यादें बनाना चाहते हैं। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, कोई भी कलाकार जब प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो वे बुनियादी सम्मान के हकदार होते हैं। मेरे अधिकांश समर्थक सही तरीके से प्यार दिखाते हैं और मैं इसके लिए आभारी हूं।"

    5 जनवरी को खत्म हो रहा टूर

    ये स्टेज पर अजीब-अजीब सी चीजें फेंकना किसी तरह का कल्चर नहीं हैं। हम ऐसे किसी की तारीफ नहीं करते। मैं एक कलाकार के तौर पर सिर्फ और सिर्फ इज्जत चाहता हूं। जब करण से फैन के साथ उनके सबसे यादगार पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ फैंस उन्हें परफॉर्म करते हुए देखने के लिए चंडीगढ़ से पहाड़ी रास्तों से होते हुए अपनी बाइक पर हिमाचल आए। करण औजला 5 जनवरी को हैदराबाद में अपने भारत दौरे का समापन करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Tauba Tauba: ऋतिक रोशन ने की विक्की कौशल के डांस मूव्स की तारीफ, खुशी में एक्टर बोले- जीवन सफल हो गया