Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kap's Cafe पर हुए अटैक के एक हफ्ते बाद Kapil Sharma ने शुरू की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग, दिया अपडेट

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले के एक हफ्ते बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। ब्रिटिश कोलंबिया सरे में स्थित उनके नए कैफे Kaps Cafe पर एक हफ्ते पहले हमला हुआ था। आतंवादियों ने बाहर से धड़ाधड़ 9 गोलियां चलाई थीं। अब इसके एक हफ्ते बाद कपिल ने एक नया अपडेट शेयर किया है।

    Hero Image
    कपिल शर्मा ने शुरू की शूटिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट, कप्स कैफे (Kap's Cafe) पर 9 जुलाई, 2025 को हमला हुआ था। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। अब, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में उनके कैफे में तोड़फोड़ के एक हफ्ते बाद, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

    इस पोस्ट में कपिल ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के लिए एक डांस शूट की तैयारी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- वैनिटी वैन में लॉक हुए सिद्धू, Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह पर फोड़ा ढीकरा, बोले- 'हमारे बीच में सांप...'

    कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट शेयर की है,जिसमें वह कढ़ाईदार काले ब्लेजर और मैचिंग शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। अबू धाबी के बुर्ज खलीफा के बैकग्राउंड में खड़े कपिल शर्मा अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "नाचने के लिए तैयार। #kiskiskopyaarkaroon2।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    कैफे पर एक हफ्ते पहले हुआ था हमला

    कपिल के कैफे की एक खिड़की पर 9 गोलियां चलाई गईं। हालांकि उस दिन आसपास कोई स्टॉफ या कस्टमर न होने की वजह से किसी को कोई हानि नहीं हुई।

    किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

    यह हमला लाडी ने करवाया था, जो भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से भी जुड़ा है। कथित तौर पर द कपिल शर्मा शो में की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर गोलीबारी का आदेश दिया गया था, जो उन लोगों को आपत्तिजनक लगी थी। हमले के बाद कैफे ने इंस्टा पर एक नोट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तरह के हमले से वो डरने वाले नहीं हैं।

    कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में एक डांस शूट के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग वर्तमान में अबू धाबी में चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Cafe Attacked: कॉमेडियन कपिल शर्मा को भारी पड़ गया प्रमोशन, कनाडा कैफ पर हमले की ये है वजह?

    comedy show banner
    comedy show banner