Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma: जब नशे की हालत में अमिताभ बच्चन से जबरदस्ती मिलने पहुंच गए थे कपिल शर्मा, कर दी थी इतनी बड़ी गलती

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 11:23 PM (IST)

    Kapil Sharma On Amitabh Bachchan कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि कैसे नशे की हालत में वो बिग बी से मिलने पहुंच गए थे।

    Hero Image
    Kapil Sharma reveals he went to meet Amitabh Bachchan after drinking two peg

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma On Amitabh Bachchan: कपिल शर्मा देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं। टीवी पर उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के साथ शुरुआती की थी, अब जल्दी ही कपिल की फिल्म ज्विगाटो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया, उन्होंने बताया कि कैसे वो शराब पीकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफ के डार्क फेज के बारे में कपिल शर्मा ने की बात

    इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में कपिल शर्मा स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें लाइफ के डार्क फेज के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब वो काफी लो फील कर रहे थे। लोगों को उनके जोक्स पर हंसी नहीं आ रही थी। इन सबसे बचने के लिए उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। अजय देवगन ने एक बार शूट भी कैंसिल कर दी थी। ऐसा लगता है कि सुपरस्टार समझ गए थे कि कपिल शर्मा एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उन पर गुस्सा नहीं हुए।

    शाह रुख-अक्षय ने दिया था साथ

    एक बार शाह रुख खान उनसे मिलने आए और उन्हें अपने साथ ड्राइव पर ले गए। उन्होंने कपिल शर्मा को इससे बाहर निकलने के लिए समझाने की कोशिश की। अक्षय कुमार ने भी उनकी काफी हेल्प की। इस दौरान माहौल को हल्का करने के लिए रजत शर्मा ने उन्हे याद दिलाया कि कॉमेडियन आजकल राज कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की एक पूर्व हास्य कलाकार थे और भगवंत मान भी हैं जो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में आ चुके हैं। कपिल ने कहा कि राजनीति में आने का उनका कोई मूड नहीं है।

    नशे की हालत में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे थे कपिल

    एक और किस्सा कपिल ने सुनाया, कहा जब फिरंगी रिलीज होने वाली थी, अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए वॉयस ओवर कर रहे थे। उन्हें उस स्टूडियो में जाना था जहां डबिंग चल रही थी। कपिल शर्मा ने कहा कि वह गिन्नी चतरथ के साथ स्टूडियो गए थे। सुबह के 8 बज रहे थे और वह पहले से ही दो पेग पीकर आए थे। अमिताभ बच्चन ने फिरंगी का वॉयस ओवर खत्म कर लिया था और अपनी फिल्म के लिए डबिंग कर रहे थे।

    बिग बी ने दिया ये जवाब

    अमिताभ बच्चन के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना किया, लेकिन कपिल जिद पर अड़े थे। कपिल शर्मा का कहना है कि उन्होंने गिन्नी चतरथ को उनकी 'बहू' के रूप में पेश किया था। अमिताभ बच्चन भी शॉक्ड रह गए क्योंकि उन्होंने गिन्नी को कभी देखा या उसके बारे में सुना नहीं था। बाद में, उन्होंने माफी मांगी और बिग बी ने उन्हें वापस लिखा, "जीवन संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है।"