Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अॉटो वाले ने कपिल शर्मा को बिठाने से कर दिया मना, जानें ऐसी क्या बात हुई

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 09 Feb 2018 07:00 PM (IST)

    ऐसे अनुमान लगाये जा सकते हैं कि वह इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं। अब देखना यह है कि इस बार भी कपिल का कमाल चलता है या नहीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अॉटो वाले ने कपिल शर्मा को बिठाने से कर दिया मना, जानें ऐसी क्या बात हुई

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा अपने नए शो की तैयारी में हैं। यह जानकारी हमने आपको पहले दी थी। ख़बर थी कि जल्द ही वह प्रोमो की शूटिंग करेंगे और अब ख़बर यह है कि कपिल शर्मा ने वह धमाका कर दिया है। वह पूरे जोश के साथ एक बार फिर से सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के नए शो का प्रोमो सामने आ गया है। इस प्रोमो में कपिल जिस अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, उन्होंने अपने अब तक के सफ़र को लेकर अपनी ही फिरकी ली है। यह बात जगजाहिर है कि कपिल पिछले कुछ समय से परेशान थे, चूंकि उनकी फिल्म फिरंगी भी कामयाब नहीं हो पाई थी और फिर उनके शो का भी समापन हो गया था। ऐसे में कपिल ने अपने बुरे वक़्त को भी क्रिएटिविटी में बदलने की कोशिश की है। जी हां, आप प्रोमो देखें तो उसमें कपिल अपने मजेदार अंदाज़ में सामने नज़र आ रहे हैं, जिसमें वह ऑटो वाले को कहीं चलने को कहते हैं और ऑटो वाला उन्हें यह समझ कर जाने को तैयार नहीं है, चूंकि उसके पास अब शो नहीं है। लेकिन अगले ही पल कपिल अपने फोन पर सोनी टीवी की तस्वीरें दिखाते हैं। इसके बाद वह ऑटो वाला उन्हें लेने को तैयार हो जाता है। पर कपिल उसकी फिर एक नहीं सुनते और बस पकड़ कर चले जाते हैं। उनके इस अवतार से तो ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से वह नए टशन में वापसी करने वाले हैं।

    कपिल के इस अंदाज़ को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि कपिल के नए शो की धमाकेदार तैयारी है।उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वह शो में हंसी मजाक करने वाले हैं। लेकिन पहले शो से यह बिल्कुल जुदा होने वाला है। ऐसे अनुमान लगाये जा सकते हैं कि वह इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं। अब देखना यह है कि इस बार भी कपिल का कमाल चलता है या नहीं।