'कनाडा नया पाकिस्तान बनता...' खुलने के दो दिन बाद ही Kapil Sharma के कैफे पर हुआ हमला, लोगों ने दिखाया गुस्सा
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में नए लॉन्च कैफे (Kapil Cafe Attack) पर बुधवार देर रात हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित इमारत में गोलीबारी की। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा सूचीबद्ध मोस्ट वांटेड आतंकवादी लाडी प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। कपिल ने फिलहाल इस पर कुछ नहीं बोला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा के सरे (Surrey in Canada) में कप्स कैफ़े (Kap's Cafe) नाम से एक कैफे खोला था। इस बात को अभी दो ही दिन हुए थे कि उनके कैफे पर एक चौंकाने वाली घटना घटी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई व्यक्ति उनके कैफे पर बंदूक से गोलीबारी कर रहा है। यह वीडियो रितेश लाखी नाम के एक स्वतंत्र पत्रकार ने X पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
पत्रकार ने ट्वीट किया,"विश्व प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट कप्स कैफे पर कल रात सरे, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में गोलीबारी हुई। बीकेआई के एक सदस्य और एनआईए (भारत) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।"
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा के पड़ोसी बने Shivam Dube! मुंबई में खरीदे 2 आलीशान आशियाने, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
क्या ये डराने की कोशिश थी?
इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई ये सोचकर हैरान है कि ये दुश्मनी किस लिए? कई नेटिज़न्स ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा,"यह बहुत डरावना है... बिश्नोई लिंक्स ????।" एक अन्य एक्स यूज़र ने लिखा, "इन #खालिस्तानी कमीनों ने पूरी दुनिया को असुरक्षित बना दिया है, यहां तक कि #कनाडा भी। #कपिलशर्मा #सिद्धू_मूसेवाला सभी #जट_आतंकवाद के शिकार हैं। #पंजाब को सोचना चाहिए कि वे किस तरह के कमीने पैदा कर रहे हैं, खासकर विश्वविद्यालय की राजनीति से। #खालिस्तानमुर्दाबाद #KKMKB #ड्रग्स
World Famous comedian Kapil Sharma's newly inaugurated restaurant KAP'S CAFE shot at in Surrey, BC, Canada last night.
Harjit Singh Laddi, a BKI operative, NIA's (INDIA ) most wanted terrorist has claimed this shoot out citing some remarks by Kapil@SurreyPolice pic.twitter.com/p51zlxXbOf
— Ritesh Lakhi CA (@RiteshLakhiCA) July 10, 2025
कपिल ने अभी तक नहीं किया रिएक्ट
वहीं एक यूजर कपिल से नाराज लग रहा है उसने कुछ गालियों का प्रयोग किया और कहा कि कपिल के घर पर फायरिंग हुई कोई घायल नहीं..क्योंकि ऐसा ही होना चाहिए...
सौभाग्य से, उस समय कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था, जिससे पता चलता है कि यह हमला किसी को हताहत करने के प्रयास के बजाय धमकाने की रणनीति हो सकती है। फिलहाल कपिल ने इस घटना पर अभी कुछ रिएक्ट नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।