PCO में किया काम, कपड़ा मिल में बहाया पसीना... तंगी में गुजरा Kapil Sharma का बचपन, आज हैं करोड़ों के मालिक
कॉमेडी जगत का राजा कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma Birthday) आज 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो के जरिए कॉमेडियन ने खूब शोहरत हासिल की। आज वह कामयाबी के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को फेल करते हैं। मगर फर्श से अर्श तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। कपिल के संघर्ष पर डालिए एक नजर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kapil Sharma Birthday: कहते हैं सोना तपने के बाद ही कुंदन बन पाता है..., कॉमेडी जगत के किंग कपिल पुंज उर्फ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ भी कुछ ऐसा ही है। 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल के लिए कामयाबी की राह कभी आसान नहीं रही। दुनिया को हंसाने वाले कपिल खुद कितनी मुश्किलों से गुजरे हैं, शायद ही आपको पता हो।
पिता का छूटा साथ
कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। पिता पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे और मां होममेकर। कपिल की जिंदगी अच्छी-खासी चल रही थी, मगर 1997 में उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पिता को कैंसर हो गया था। पिता के कैंसर की वजह से वह दर-बदर भटके और छोटे-मोटे काम कर पिता का इलाज करवाने की कोशिश की। हालांकि, साल 2004 में कॉमेडियन के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।
टेलीफोन बूथ में किया काम
क्या आपको पता है कि गुजारा करने के लिए कपिल शर्मा ने कैसे-कैसे काम किया है? कॉमेडियन ने कभी PCO बूथ, तो कभी कपड़ा मिल में काम किया है। वह जगराता में भजन भी गाया करते थे। कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने खुलासा किया था कि जब वह छोटे थे तब वह टेलीफोन बूथ में 500 रुपये प्रति महीना कमाते थे।
14 साल की उम्र में उन्होंने कपड़ा मिल में भी काम किया है, जहां उन्हें 900 रुपये हर महीना मिलता था। कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि पिता के रहते हुए उन्हें कभी दबाव महसूस नहीं हुआ। वह 10वीं पास करने के बाद छोटा-मोटा काम करते थे, लेकिन खुद की जरूरतों को पूरा करने के लिए। मगर पिता के निधन के बाद उनके सिर पर इतनी जिम्मेदारियां आईं कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने रात-दिन एक कर दिया।
जिस शो से हुए रिजेक्ट उसी का बने हिस्सा
यूं तो कपिल शर्मा एक सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत में कॉमेडियन बनना लिखा था। वह लाफ्टर चैलेंज के विजेता बनकर छा गए थे। हालांकि, शायद ही आपको पता हो कि इस शो के ऑडिशन में कभी वह रिजेक्ट भी हुए थे।
जी हां, जब लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन अमृतसर में हुआ तो वह रिजेक्ट हो गए थे। हालांकि, दोस्त के कहने पर उन्होंने फिर से दिल्ली में ऑडिशन दिया और ट्रॉफी हासिल की। उन्होंने 10 लाख रुपये प्राइज मनी जीती थी, जिससे उन्होंने अपनी बहन की शादी कराई थी।
ऐसे बने कॉमेडी किंग
लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद कपिल शर्मा की किस्मत का ताला खुल गया। वह कॉमेडी सर्कस में आए और फिर खुद का प्रोडक्शन हाउस के9 खोला। उन्होंने कलर्स के साथ हाथ मिलाया और अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया। चंद दिनों में ये शो टॉप पर पहुंच गया और कपिल दुनिया के बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार हो गए।
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा
करियर अच्छा-खासा चल रहा था। कामयाबी मिल रही थी, लेकिन सब कुछ हमेशा अच्छा रहे, ऐसा जरूरी नहीं। साल 2013 में कपिल शर्मा शो के सेट पर आग लगी और कॉमेडियन को करोड़ों का घाटा हुआ। बाद में उन्होंने सोनी के साथ द कपिल शर्मा शो शुरू किया। हाल ही में, नेटफ्लिक्स पर कपिल का द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) शुरू हुआ है। कहा जाता है कि उनकी संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।