Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो कैंसिल होने की ख़बर से भड़के कपिल शर्मा को टाइगर श्रॉफ़ ने दिया जवाब

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2018 11:47 AM (IST)

    शो शूट कैंसिल होने की ख़बर आते ही वो सारे पुराने प्रकरण याद आने लगे हैं, जब द कपिल शर्मा शो के सेट शाह रुख़ ख़ान और अजय देवगन जैसे बड़ा स्टार्स तक को ...और पढ़ें

    Hero Image
    शो कैंसिल होने की ख़बर से भड़के कपिल शर्मा को टाइगर श्रॉफ़ ने दिया जवाब

    मुंबई। कपिल शर्मा नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा लेकर आ गये हैं, जिसका प्रसारण 25 मार्च से सोनी टीवी पर शुरू हो गया, मगर शो के प्रसारण से पहले कुछ ऐसा हुआ कि कपिल शर्मा भड़क गये और ट्वीटर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल की नाराज़गी की वजह वो ख़बर है, जिसमें कहा गया है कि कपिल अपने शो के दूसरे एपिसोड की शूटिंग  टाइगर श्रॉफ़ के साथ करने वाले थे, मगर वो अचानक कैंसिल कर दी गयी। इन ख़बरों से तिलमिलाए कपिल ने ट्विटर पर साफ़ाई देते हुए लिखा है- ''टाइगर कभी दूसरे एपिसोड की शूटिंग के लिए नहीं आने वाले थे, इसलिए शूट कैंसिल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कुछ तो ऑथेंसिटी रखा करो यार। ट्विटर क्या अब एक्सप्लेनेशन देने के लिए ही रह गया है? मेरे भाई टाइगर श्रॉफ़ को बाग़ी2 के लिए शुभकामनाएं। जल्द मिलता हूं।''

    बता दें कि कपिल के शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन ख़ास मेहमान बने हैं, जिसकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है। दूसरे एपिसोड के बारे में ख़बर आ रही थी कि टाइगर श्रॉफ़ अपनी फ़िल्म बाग़ी2 को प्रमोट करने शो में पहुंचेंगे, मगर किन्हीं कारणों से शो की शूटिंग कैंसिल हो गयी और टाइगर और दिशा को सेट से वापस लौटना पड़ा। शो के प्रवक्ताओं की ओर से दावा किया कि तकनीकी कारणों से शो की शूटिंग निरस्त करनी पड़ी। मगर, कपिल के इस ट्वीट से तो यही लगता है कि टाइगर के साथ एपिसोड शूट ही नहीं होना था। उधर, टाइगर ने कपिल शर्मा को नए शो के लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि शो अच्छा करेगा। 

    बहरहाल, शो शूट कैंसिल होने की ख़बर आते ही वो सारे पुराने प्रकरण याद आने लगे, जब द कपिल शर्मा शो के सेट शाह रुख़ ख़ान और अजय देवगन जैसे बड़ा स्टार्स तक को उल्टे पांव लौटना पड़ा था, क्योंकि एपिसोड्स की शूटिंग ऐन वक़्त पर कैंसिल कर दी गयी थीं। इसकी झलक आपने कपिल के नए शो के पहले प्रोमो में भी देखी होगी, जिसमें अजय देवगन कपिल की नख़रेबाज़ी को लेकर खिंचाई करते दिखते हैं।