Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara: राम गोपाल वर्मा ने 'कांतारा' की तारीफ करते हुए बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं पर कसा तंज? कही ये बात

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 06:07 PM (IST)

    Kantara राम गोपाल वर्मा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ करते हुए बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले मेकर्स पर तंज कसा है और उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को ऋषभ शेट्टी से सीख लेने की बात कही है।

    Hero Image
    Ram Gopal Varma dig at Bollywood filmmakers while praising Kantara said this thing.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara: साउथ की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। पहले पुष्पा, केजीएफ चैप्टर 2 सहित आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी और अब कन्नड़ फिल्म कांतारा भी दुनिया भर में अपना वर्चस्व कायम करती हुई दिख रही है। इस फिल्म की हर ओर जमकर प्रशंसा हो रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांतारा की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और उन्होंने बिना नाम लिए बड़े बजट की फिल्म बनाने वाले मेकर्स पर भी तंज कसा है। राम गोपाल वर्मा ने कांतारा की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद ऋषभ शेट्टी कांतारा से एक शानदार सीख देने के लिए और इस सीख के लिए पूरी इंडस्ट्री को आपको ट्यूशन फीस देने की जरूरत है।

    RamGopal Verma

    मेकर्स पर कसा तंज

    वहीं, निर्देशक ने अपने अन्य ट्विटर में लिखा, सभी बड़े बजट फिल्मों के निर्माता अब रात में अचानक कांतारा के बुरे सपने के साथ जागते रहेंगे। जैसे शिव गुलिगा दैव को जगाते रहते हैं। वहीं उन्होंने अपने एक ट्विटर में बड़े बजट फिल्म निर्माताओं पर तंज कसते हुए लिखा ऋषभ शेट्टी अब फिल्म उद्योग में गुलिका दैवा द्वारा गुणा किए गए शिव की तरह हैं और उनके सामने 300, 400, 500 करोड़ की फिल्म बनाने में वाले खलनायक है, जिन्हें कांतारा नामक दौरा मार रहा है।  

    ऐसी है कांतारा की कहानी

    होंबले फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म में कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मुख्य शिवा कंबाला चैंपियन का किरदार निभाया है और उन्होंने ही इस फिल्म के डायरेक्ट किया है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी कर्नाटक के तटीय गांव पर स्थित है, जो एक राजा के परिवार, दैव और गुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है।

    केजीएफ को छोड़ा पीछे

    30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने लगभग 140.35 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है। कन्नड़ के साथ-साथ 'कांतारा' का तेलुगु और हिंदी वर्जन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कल यानी अपने तीसरे ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, तो वही अब फिल्म की लगभग टोटल कमाई 118.49 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। इसके साथ ही कांतारा ने आईएमडीबी रेटिंग के मामले में प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें: Vaishali Takkar Suicide Case: किन तस्वीरों से राहुल ने किया वैशाली को ब्लैकमेल? जानें- केस से जुड़ा हर अपडेट