Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishab Shetty: गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक पहुंचे 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी

    कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी 30 अक्टूबर को वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया हुआ है। ऐसे में एक्टर काफी खुश है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    Rishab Shetty, Siddhivinayak Temple, rishab shetty kantara

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rishab Shetty: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'कांतारा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। तीन हफ्ते पहले यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। ऐसे में अब तक 'कांतारा' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया हुआ है। ऐसे में एक्टर काफी खुश है। इसी बीच रविवार यानी 30 अक्टूबर को वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे ऋषभ शेट्टी

    सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर एक्टर को देखने को लिए काफी भारी भीड़ जमा हुई। ऐसे में एक्टर ने अपने किसी फैन को निराश नहीं किया उन्होंने वहां मौजूद कई लोगों के साथ तस्वीरे खिंचवाईं। इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।

    हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, कांतारा ने हिंदी भाषा में अब तक 40 करोड़ की कमाई कर डाली है। #KGFChapter2 और #RRR के बाद यह तीसरे नम्बर की हिंदी डब साउथ मूवी बन गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो 250 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कांतारा' मात्र 15 करोड़ रुपये में बनी है।

    रजनीकांत का लिया था आशीर्वाद

    हाल ही में एक्टर ने रजनीकांत से भी मुलाकात की थी। इसकी एक झलक उन्होंने ट्विटर शेयर की थी। वहीं रजनीकांत ने फिल्म के बारे में लिखा था, 'कांतारा देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसी फिल्मों को होंबले फिल्म्स ही बना सकता है। ऋषभ शेट्टी बतौर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर, मैं आपके काम को सलाम करता हूं। साथ ही फिल्म में काम करने वाली पूरी टीम को बधाई देता हूं।'