Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Raghavendra Wife Passed Away: कन्नड़ एक्टर विजय की पत्नी का निधन, छुट्टियां मनाने गई थीं बैंकॉक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 02:50 PM (IST)

    Vijay Raghavendra Wife Passed Away कन्नड़ इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर सामने आई है। कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra) की पत्नी का निधन हो गया । विजय की पत्नी स्पंदना ( Spandana Ragavendra ) का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पंदना फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं।

    Hero Image
    Vijay Raghavendra Wife Spandana Ragavendra Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Raghavendra Wife Passed Away: पिछले एक हफ्ते से फिल्म जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर नितिन देसाई, मलयालम एक्टर कैलाश नाथ और पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस श्रुति शनमुगा प्रिया (Shruthi Shanmuga Priya) के पिता का निधन हुआ। वहीं अब कन्नड़ इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर सामने आई है। कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी का निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय राघवेंद्र की पत्नी की हुआ निधन

    एक्टर के वाइफ की निधन की खबर सुन हर कोई हैरान है। खबरों की मानें तो, विजय की पत्नी स्पंदना का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पंदना फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं। वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अचानक छाती में दर्द उठा। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

    कल होगा अंतिम संस्कार

    बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार कल यानी 8 अगस्त को होगा। उनके पार्थिव शरीर को बैंकॉक से बैंगलुरु लाया जाएगा, जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार की सारी विधि की जाएगी। बता दें, विजय और स्पंदना ने 26 अगस्त 2007 को शादी रचाई थी। स्पंदन पुलिस कमिश्नर B. K. Shivaram की बेटी थीं। कपल का एक बेटा है- शौर्य। कहा जा रहा है कि ये कपल इस साल बड़ी ही धूमधाम से अपनी 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने वाला था।

    कौन हैं विजय राघवेंद्र

    कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय चिन्नरी मुथ के नाम से जाना जाता है। वो प्रोड्यूसर S. A. Chinne Gowda के बेटे हैं। विजय बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। विजय 2013 में कन्नड़ बिग बॉस भी जीत चुके हैं।