Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanika Kapoor की घर वापसी खुश हैं घरवाले, कहा- 'अब वो पूरी तरह ठीक'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2020 03:30 PM (IST)

    बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से डिस्चार्ज होकर साथ ख़ैरियत के घर लौट आई हैं। सिंगर अब पूरी तरह ठीक हैं।

    Kanika Kapoor की घर वापसी खुश हैं घरवाले, कहा- 'अब वो पूरी तरह ठीक'

    नई दिल्ली, जेएनएन। बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर लखनऊ के पीजीआई अस्पताल से डिस्चार्ज होकर साथ ख़ैरियत के घर लौट आई हैं। सिंगर अब पूरी तरह ठीक हैं। उनके भाई ने इस बारे में जानकारी दी है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कनिका के भाई अनुराग ने बताया, ‘हां कनिका घर आ गई हैं। हम सब बहुत खुश हैं और वो अब पूरी तरह ठीक हैं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पूछे जाने पर कि क्या कनिका को अभी किसी भी तरह की सावधानी बरतनी है? अनुराग ने कहा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं वो बिल्कुल स्वस्थ है। भाई ने कहा, ‘हम खुश हैं कि कनिका ने इतनी जल्दी रिकवर कर लिया और वो घर आ गईं। और इससे भी अच्छी बात ये है कि कनिका के साथ उस दिन पार्टी में जितने भी लोग थे उन सबका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है'। वैसे आपको बता दें कि कनिका भले ही डिस्चार्ज होकर घर आ गईं हों, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

    ये हैं कनिका के सामने मुश्किल :

    कनिका पर अब कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छिपाने के आरोप में कनिका पर पहले ही पुलिस शिकायत दर्ज़ करवाई जा चुकी हैं। अब क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

    तीन धाराओं में हुई एफआईआर :

    कनिका लखनऊ में जिन पार्टियों में गयी थीं, उनमें कई हाइप्रोफाइल लोग भी शामिल थे, जिन्हें संक्रमण का ख़तरा पैदा हो गया था। कनिका के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर ने पूरे प्रदेश में हंगामा मचा दिया था। शासन-प्रशासन सकते में आ गया था। इस लापरवाही के लिए कनिका के ख़िलाफ़ लखनऊ के सीएमओ की ओर से आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत संक्रामक रोग फैलाने और लापरवारी बरतने के आरोपों को लेकर सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज़ करवायी गयी थी।अब डिस्चार्ज होने के बाद कनिका को इन चार्जेज का सामना करना पड़ेगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, कनिका से 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड ख़त्म होने के बाद पूछताछ शुरू की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner