Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanika Kapoor के 5 कोरोना वायरस पॉजीटिव टेस्ट ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर हलचल, लोगों ने किए ऐसे ट्वीट

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 08:25 AM (IST)

    Social Media Reaction On kanika Kapoor Coronavirus Test लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के दस दिन में पांच कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आए हैं।

    Kanika Kapoor के 5 कोरोना वायरस पॉजीटिव टेस्ट ने बढ़ाई सोशल मीडिया पर हलचल, लोगों ने किए ऐसे ट्वीट

    नई दिल्ली, जेएनएन। लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एडमिट बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के दस दिन में पांच कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आए हैं। अब 48 घंटे बाद उनका 6वां टेस्ट किया जाएगा उम्मीद है वो टेस्ट नेगेटिव आएगा। लेकिन उससे पहले कनिका की टेस्ट रिपोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। सिंगर की रिपोर्ट्स सामने आने पर जहां कुछ लोग चिंतित हैं, तो कुछ उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं।  ट्विटर पर लोग कनिका कपूर हैशटेग के साथ तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे आपको बता दें कि कनिका के पाचों टेस्ट भले ही पॉजीटिव आए हों, लेकिन उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। दरअसल, सिंगर की रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी तबीयत को लेकर तमाम तरह की अफवाह फैलने लगी जिसके बाद पीजीआई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर धीमन का बयान सामने आय  जिसमें उन्होंने कहा कि, कनिका ठीक हैं और बहुत अच्छी रिकवरी कर रही हैं। हम भी  अब उनका टेस्ट नेगेटिव आने का इंतजार कर रहे हैं। टेस्ट नेगेटिव आते ही उन्हें 2-3 हफ्ते बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

    आपको बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं और उसके बाद उन्होंने कई पार्टी और समारोह में हिस्सा लिया था। इसके बाद 15 मार्च को वो लखनऊ में पार्टी का हिस्सा बनीं जहां उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव पाया गया। उसके बाद 20 मार्च को उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तब से बाद उनका इलाज किया जा रहा है। अभी तक उनके कोरोना वायरस के पांच टेस्ट हो चुके हैं और दुर्भाग्यवश पाचों पॉजीटिव आए हैं।