Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Judgemental Hai Kya रिलीज के बाद Kangna Ranaut ने फैंस और मीडिया को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 01:22 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangna Ranaut की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हो चुकी है। शुरुआती चार दिन में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

    Hero Image
    Judgemental Hai Kya रिलीज के बाद Kangna Ranaut ने फैंस और मीडिया को कहा शुक्रिया, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हो चुकी है। शुरुआती चार दिन में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में कंगना और राजकुमार राव की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। इसी तरीफ और फैंस के प्यार को देखते हुए कंगना ने सबका शुक्रिया अदा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने कजन भाई के साथ स्पीति वैली में पिकनक मनाने गई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिला है मैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं। बॉबी एक ऐसी लड़की है जिसकी किस्मत फूटी और दिमाग टूटा है, उस जैसी बच्ची को इतना प्यार मिलना मुझे उम्मीद देता है कि हमारे समाज में हम समानता पर विश्वास रखते हैं।

    ‘सबसे ज्यादा धन्यवाद मैं अपने मीडिया के दोस्तों के देना चाहती हूं जो मुझसे ख़फा हो चुके थे। मैं आभारी हूं आप लोगों की आपने आर्ट को आर्ट की तरह से देखा। इसी के साथ की कंगना ने अपने फैंस को भी शुक्रिया किया है’।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kangana Ranaut Thanks The Media & Her Fans For Making Judgementall Hai Kya a success The three-time national award winning actor takes a moment to thank her fans, and the members of the media for making Judgementall Hai Kya the most critically acclaimed movie of the year, and for constantly inspiring and motivating her. . . . . . . . . #JudgeMentallHaiKya #KanganaRanaut #TrustNoOne @balajimotionpictures

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    आपको बता दें कि कंगना और राजकुमार राव की फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना और राजकुमार राव को एक मानसिक परेशानी होती है। फिल्म इसी पर आधारित है। प्रकाश कोवलमुडी द्वारा निर्देशित जजमेंटल है क्या में कंगना और राजकुमार के अलावा अमायरा दस्तूर, जिम्मी शेरगिल, सतीश कौशिक और अमृता पुरी ने सहायक किरदार निभाये हैं। जजमेंटल है क्या एक सस्पेंस थ्रिलर है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप