Kangana Ranaut In Saree Photos: साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिखीं एक्ट्रेस, यहां देखें- लेटेस्ट फोटो
Kangana Ranaut In Saree Photos कंगना रनौत साड़ी में दिखाई दीं और साड़ी में कंगना बेहद खुबसूरत नजर आ रही थीं। यहां देखें कंगना रनौत की लेटेस्ट फोटो। (फोटो- Team Kangana Ranaut)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लिया है। खास बात ये है कि इस बार कंगना रनौत साड़ी में नजर आईं और साड़ी में भी कंगना का काफी स्टाइलिश लुक था। कंगना का ये लुक बताता है कि फैशन में कंगना को मात देना काफी मुश्किल है।
दरअसल, कंगना ने बैंकॉक में एक अवॉर्ड शो में शिरकत की थी, जहां उन्होंने ट्रेडिशनल लुक केरी किया हुआ था। इस दौरान तरुण तहलानी की डिजाइन की हुई गोल्डन शिमरी साड़ी पहन रखी थी और उसके साथ कॉर्सेट स्टाइल के स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लैक ब्लाउज पहना था और हेयरस्टाइल भी उनके इस लुक को और स्टाइलिश बना रहा था।
View this post on Instagram
कंगना बैंकॉक में मिलेनियम ब्रिल्यन्स अवॉर्ड 2019 में बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थीं। कंगना के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है और उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं और फोटो को पसंद कर रहे हैं। टीम कंगना ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
View this post on Instagram
इससे पहले भी कंगना साड़ी में दिखाई दी थीं, जब उन्होंने सिंपल कॉटन साड़ी पहन रखी थीं। खास बात ये है कि कंगना ने जो साड़ी पहन रखी थी, उसकी कीमत मात्र 600 रुपये है। इस दौरान कंगना ने पेस्टल कलर की कॉटन साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें चौड़ा बॉर्डर था। इस सिंपल साड़ी के साथ कंगना से ब्लैक कलर का ओवरकोट कैरी किया हुआ था।
View this post on Instagram
अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'पंगा' और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही बायॉपिक फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं 'पंगा' 2020 की शुरुआत में ही रिलीज हो सकती है। हाल ही में कंगना की जजमेंटल है क्या रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खास रेस्पॉन्स नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।