Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट को करियर के शुरुआत में मॉडलिंग एजेंसी करती थी अपमानित, बताया- हाइट और लुक्स को लेकर दिखाते थे नीचा

    Kangana Ranaut कंगना रनोट ने बॉलीवुड में अपने उन दिनों को याद किया जब कम हाइट और लुक्स के चलते उनका मजाक उड़ाया जाता था। कंगना ने बताया कि लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि इसका कुछ नहीं हो सकता।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 07 May 2023 01:50 PM (IST)
    Hero Image
    Kangana Ranaut was humiliated by the modeling agency in the beginning of her career

    नई दिल्ली, जेएनएन।Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनोट आज जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रग्ल किया है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें मॉडलिंग एजेंसी अपमानित करती थीं। उनका हाइट और लुक्स का मजाक बनाया जाता था। अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आई कंगना को जिल्लत का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कगंना रनोट का छलका दर्द

    हिंदुस्तान टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस बनने से पहले वह मुंबई गई थीं। कंगना ने याद किया कि हिमाचल छोड़ने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और कुछ सालों के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने आगे कहा, "मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई थी और फिर मैंने अपनी एजेंसी का दिया हुआ फोन फेंक दिया। जब उन्होंने मुझे (दिल्ली) वापस बुलाया तो मैंने अपना टिकट भी फाड़ दिया।

    मॉडलिंग एजेंसी वाले उड़ाते थे मजाक

    आगे उन्होंने कहा- मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं चाहिए, वापस जाने के लिए। मुझे वो काम करना ही नहीं है, क्योंकि मुझे वो हमेशा मॉडलिंग मुझे नीचे दिखाते रहते हैं।" कंगना ने याद किया कि उनकी हाइट को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। "उनको लगता था कि दिल्ली में रैंप मॉडल ज्यादा होते हैं। उसके लिए 5'11 से 6 फीट की ऊंचाई चाहिए होती है लड़कियों को। और मेरी 5'7 की ऊंचाई है। मैं सारा दिन बैठी रहती थी। मुझे कहते हैं वे आज भी काम नहीं मिला तुम्हें, तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मॉडलिंग में'। दिन भर खाली बैठे रहते, और वे मेरा मजाक उड़ाते, कि मैं किसी काम की नहीं।"

    जल्द इन फिल्मों में आएंगी नजर

    कंगना ने आगे खुलासा किया कि उन्हें कैटलॉग शूट और विज्ञापन मिलने लगे जहां उन्हें दूसरों के पीछे खड़ा होना पड़ा। कंगना ने खुलासा किया कि उनकी पहली मुंबई जर्नी एक साड़ी के कैटलॉग शूट के लिए थी और वह कभी गई ही नहीं। मुंबई में रहने का फैसला करने के बाद, कंगना ने रोल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। कंगना ने इमरान हाशमी, शाइनी आहूजा-स्टारर गैंगस्टर से बॉलीवुड में शुरुआत की। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इमरजेंसी में नजर आएंगी। वह तेजस और चंद्रमुखी 2 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।