परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंची कंगना रनोट, खूबसूरती देख हुईं मंत्रमुग्ध
कंगना ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। जिसके बाद कंगना अपने परिवार के पास मनाली पहुंच गईं। हाल ही में कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वो स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों मनाली में अपने परिवाक के साथ समय बिता रही हैं। कंगना ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है। जिसके बाद कंगना सीधे अपने परिवार के पास मनाली पहुंच गईं। अब कंगना यहां से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वो स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं।
कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में कंगना अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने स्वर्ण मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कंगना अपनी मां, बहन रंगोली और उनके बेटे पृथ्वी के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि वो पहली बार स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर रही हैं।
View this post on Instagram
कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा, 'आज मैं श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर गई। भले ही मैं नॉर्थ में पली-बढ़ी हूं, लेकिन मेरे परिवार में लगभग सभी लोग पहले ही कई बार मंदिर आ चुके हैं। सिर्फ मेरे लिए यह पहली बार था। स्वर्ण मंदिर की सुंदरता और दिव्यता देख निशब्द और दंग रह गई हूं।'
कंगना की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। कंगना के फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट कर कंगना की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनोट ने बीते दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में कंगना बेहद खुश नजर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'कोविड के समय में सबसे मुश्किल वक्त होता है आइसोलेशन। आज मनाली में रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। कल दादी मां से मिलने मंडी जाऊंगी।' कंगना की इन तस्वीरों को उनके फैंस ने खूब पसंद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।