Queen 2 को लेकर विकास बहल ने शेयर किया बड़ा अपडेट, सीक्वल में इस हीरोइन को लेकर बनी बात
कंगना रनौत के साथ काफी समय से विकास बहल क्वीन 2 बनाना चाह रहे थे। हालांकि निर्देशक की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फैंस कंगना को फिर से रानी के किरदार में देखने के लिए उत्सुक थे। वहीं अब इसके सीक्वल में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विकास बहल को बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में से एक माना जाता है। पिछले कई सालों में उन्होंने हमें चिल्लर पार्टी, क्वीन, सुपर 30 और शैतान जैसी फिल्में दी हैं। वहीं पिछले काफी समय से ये बातचीत चल रही थी कि कंगना रनौत के साथ विकास क्वीन का दूसरा पार्ट लाने वाले हैं। कंगना एक बार फिर रानी के किरदार में वापसी कर सकती हैं।
क्वीन के सीक्वल को लेकर चल रही बात
अब इस मामले में खुद विकास बहल ने पुष्टि कर दी है। विकास ने बताया कि वो क्वीन 2 को लेकर काम कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस रानी की आगे की जर्नी देखने को लेकर एक्साइटेड हैं। विकास बहल ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्मों पर चर्चा करते हुए कहा कि वे पिछले कुछ समय से 'क्वीन 2' पर काम कर रहे हैं और आखिरकार उनके पास कुछ ठोस है। क्वीन' के सीक्वल में भी कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: 'दो जिस्म एक जान,' Kangana Ranaut ने बहन रंगोली के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट से जीता दिल
विकास बहल ने कहानी पर दिया अपडेट
विकास ने आगे बताया कि उन्होंने सीक्वल बनाने में बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं की है। वह चाहते थे कि स्क्रिप्ट ऐसी हो जो ओरिजनल के साथ पूरा न्याय करे। विकास ने कहा, ना शोहरत, ना पैसा, बस प्यार में ही चल रहा है मेरा। मुझे पता है कि ये मुझे पैसा देगी लेकिन मैं सिर्फ एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के इंतजार में था।
अभी शूटिंग में व्यस्त हैं विकास बहल
बता दें कि विकास बहल इन दिनों फिल्म 'दिल का दरवाजा' की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं। ये एक कॉमेडी मूवी है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी जैसे कलाकार नजर आएंगे। विकास ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा,'सिद्धांत और वामिका अच्छे एक्टर्स हैं। इन्हें जया जी का भी भरपूर साथ मिल रहा है। हम जया जी से कुछ ऐसा करवा रहे हैं, जो उन्होंने सालों से नहीं किया है। हमें फिल्म बनाने में काफी मजा आ रहा है। यह फिल्म लगभग 80 प्रतिशत तैयार है।'
साल 2014 में रिलीज हुई क्वीन को भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक फिल्म माना जाता है। कंगना रनौत ने इस फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की रानी का किरदार निभाया था, जो अपने मंगेतर से धोखा खाने के बाद खुद की खोज में निकल जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।