Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayushmann Khurrana supports Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Aug 2020 07:34 PM (IST)

    Ayushmann Khurrana supports Rhea Chakraborty आयुषमान खुराना को सोशल मीडिया रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने के लिए पर बैकलैश का सामना करना पड़ा था।

    Ayushmann Khurrana supports Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर कंगना-केआरके के निशाने पर आए आयुषमान खुराना

    नई दिल्ली, जेएनएनl कंगना रनोट की टीम और KRK ने रिया चक्रवर्ती और स्टार किड्स का समर्थन करने के लिए ट्वीट कर आयुषमान खुराना पर निशाना साधा है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बहस तेज हो गई हैl इसके अलावा 'अंदरूनी और बाहरी लोगों' की बहस ने सोशल मीडिया पर गति प्राप्त की है। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के साथ-साथ अपने साक्षात्कारों में बॉलीवुड के दिग्गजों की खिंचाई की है और अपने साथ हुए अनुभवों के बारे में भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आयुषमान खुराना को सोशल मीडिया पर बैकलैश का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट से रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया था।

    कमाल आर. खान ने रिया और स्टार किड्स को सपोर्ट करने के लिए आयुषमान को ट्रोल किया, कंगना रनोट की टीम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। आयुषमान को रिया के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि स्टार किड्स जो सफल हैं, वास्तव में प्रतिभाशाली हैं।

    नेटिज़ेंस ने आयुषमानको इस इंटरव्यू के लिए भी ट्रोल किया और अब केआरके ने अपने ट्वीट में आयुषमान को रिया और नेपो किड्स का समर्थन करने के लिए उन्हें लताड़ा है। उन्होंने लिखा, 'आयुषमान खुराना 3 कारणों से #RheaChakraborty और नेपो किड्स का समर्थन कर रहे है! 1) उसे बॉलीवुड में रहना है। 2) वह #YRF का कलाकार हैं। 3) सुशांत सिंह उनके प्रतियोगी थे! चिंता मत करो। आपकी फिल्में भी आएंगी और जनता आपको सही जवाब देगी। शुभकामनाएं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    on an individual happens openly and we all are all guilty of watching it silently. Is blaming the system enough? Will there ever be change? Are we going to see a monumental shift in the narrative on how outsiders are treated?

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    केआरके के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने ट्वीट किया, 'चापलूस बाहरी लोग बॉलीवुड माफिया का केवल एक कारण से समर्थन करते हैं और वह उनकी मध्यस्थता हैl किसी को भी उनसे कोई खतरा नहीं है और वे कंगना और एसएसआर जैसे कुछ लोगों का खुले तौर पर खंडन करते हुए सामना करते हैं।'  इस बीच कंगना रनोट ने अपने विस्फोटक साक्षात्कार में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड एक्ट्रेस' कहा था। इसके तुरंत बाद तापसी और कंगना की टीम के बीच सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध हुआ, जहां दोनों ने एक दूसरे को ट्रोल किया।