Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है" कंगना रनोट ने दिया करण जौहर को नया नाम, फिर साधा फिल्म मेकर पर निशाना

    Kangana Ranaut On Karan Johar करण जौहर पर निशाना साधने वाली कंगना रनोट को एक और मौका मिल गया और उन्होंने इसपर चौका लगा दिया। कंगना ने लगे हाथों करण जौहर को नया नाम भी दे दिया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 07 Apr 2023 09:28 AM (IST)
    Hero Image
    kangana ranaut takes a dig at karan johar calls him chacha chaudhary

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और संपादक-पटकथा लेखक अपूर्व असरानी के बाद, अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी करण जौहर पर निशाना साधा है। उन्होंने करण के एक थ्रोबैक वीडियो पर रिएक्शन दिया है, जिसमें फिल्म मेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 2008 में शाह रुख खान स्टारर 'रब ने बना दी जोड़ी' से पहले अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह से खत्म करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का का करियर खत्म करना चाहते करण जौहर 

    यह वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, 2016 में मुंबई में आयोजित 18वें MAMI फिल्म फेस्टिवल का है। जहां  करण जौहर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय को लेकर, फिल्म आलोचकों राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के बीच चर्चा का हिस्सा थे। जौहर की रोमांटिक ड्रामा ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज से एक हफ्ते पहले सेशन आयोजित किया गया था, जिसमें दो अभिनेत्रियों के साथ रणबीर कपूर ने लीड रोल में थे।  

    बाद में मांगी माफी

    यह वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, 2016 में मुंबई में आयोजित 18वें मामी फिल्म समारोह में फिल्म निर्माता, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के बीच दो फिल्म आलोचकों राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के बीच चर्चा का हिस्सा है। जौहर की रोमांटिक ड्रामा ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज से एक सप्ताह पहले सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें दो अभिनेत्रियों के साथ रणबीर कपूर ने अभिनय किया था।

    निशाने पर आए करण जौहर

    करण ने कहा, "मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर को खत्म करना चाहता था। क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी तस्वीर दिखाई, तो मैं ऐसा था, 'नहीं, नहीं, पागल है क्या, तुम इसे साइन कर रहे हो, तुम पागल हो! कोई जरूरत नहीं है इस अनुष्का शर्मा को साइन करने की।" करण ने क्लिप में आगे कहा  कि उन्हें लगा कि उन्हें 2010 की रोमांटिक कॉमेडी बैंड बाजा बारात में उनके अभिनय को देखने के बाद माफी मांगनी चाहिए और अभिनेत्री की तारीफ करनी चाहिए, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ बेहतरीन काम किया।

    कंगना ने कसा तंज

    गुरुवार शाम को, कंगना रनोट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण जौहर को चाचा चौधरी के नाम से पुकारा, जो कि प्राण कुमार शर्मा द्वारा निर्मित लोकप्रिय कॉमिक बुक कैरेक्टर है।कंगना ने लिखा, "इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है।" कंगना इससे पहले भी कई मौकों पर फिल्म निर्माता को 'मूवी माफिया' और 'भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार' कहकर आड़े हाथ ले चुकी हैं।