Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: समलैंगिक विवाह पर कंगना रनोट ने कही ऐसी बात, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ

    कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं। यह तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है। इसके अलावा वह तेजस इमरजेंसी टीकू वेड्स शेरू और सीता में भी नजर आएंगी।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Mon, 01 May 2023 10:41 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Kangana Ranaut Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut On Same Gender Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी बात को बेबाकी से रखने में जरा भी संकोच नहीं करती हैं। कंगना लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वक्त कंगना गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंची हैं। इस दौरान कंगना से मीडिया ने कई विषयों पर सवाल पूछे। इस दौरान कंगना से समलैंगिक विवाह को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर कंगना ने जो जवाब दिया उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

    समलैंगिक सवाल पर कंगना ने कही ऐसी बात

    इस वक्त समलैंगिक विवाह का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है। ऐसे में कंगना रनोट से भी समलैंगिक विवाह को लेकर सवाल किया गया। कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब दो लोगों के दिल एक होते हैं तो दूसरों की पसंद मायने नहीं रखती। शादी दो दिलों का रिश्ता होता है और ये बात हर सब जानते हैं। फिर इस पर हम और आप क्या बोल सकते हैं।'

    कंगना के इस बयान की हर तरफ तारीफ हो रही हे। लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि समलैंगिक विवाह का खुलकर समर्थन करने वाली वह एक मात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। कई ने कहा कि इस मुद्दे पर सिर्फ कंगना ही खुलकर इस बोल सकती हैं।

    हाल ही में एयरपोर्ट पर हुईं थी स्पॉट

    कंगना रनोट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को बताया कि वह हरिद्वार जा रही हैं और इसके बाद वह केदारनाथ जाएंगी। इस दौरान कंगना ने सफेद रंग की बेहद ही खूबसूरत सिल्क स्टाइल साड़ी पहनी थी।

    उनकी इस साड़ी में गोल्डन कलर का बॉर्डर बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने गले में स्टोन का नेकलेस कैरी किया था। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से कम्प्लीट किया। साथ ही स्टाइलिश ब्राउन बैग कैरी किया है। बालों की बात करें तो कंगना ने अपने कर्ली हेयर को हाफ क्लच कर स्टाइल दिया था।