Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने किया बहन का समर्थन, तो फराह खान अली ने पंगा एक्ट्रेस के लिए लिखा ये लेटर

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2020 09:42 AM (IST)

    Farah Khan Letter To Kangana Ranaut कंगना रनोट के बहन रंगोली के समर्थन में एक वीडियो जारी करने के बाद फराह खान ने कंगना को संबोधित करते हुए नोट लिखा ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    कंगना रनोट ने किया बहन का समर्थन, तो फराह खान अली ने पंगा एक्ट्रेस के लिए लिखा ये लेटर

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया अब बयानबाजी का एक अखाड़ा भी बन गया है, जिसमें राजनीतिक जगत के लोग ही नहीं, बॉलीवुड हस्तियां भी अपना दांव लगा रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है कि आखिर इस मामले में गलत कौन है। अब कंगना ने इस मामले में अपना बयान दिया है तो डिजाइनर फराह खान ने कंगना को संबोधित करते हुए एक लेटर पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रंगोली की दी नसीहत'

    फराह खान ने अपने लेटर में कंगना की तारीफ करते हुए रंगोली को आपत्तिजनक पोस्ट ना लिखने की सलाह दी है। फराह खान ने अपन पोस्ट में लिखा- 'डियर कंगना, मैं यह कहकर शुरुआत कर रही हूं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आप एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा रिएक्शन रंगोली के ट्वीट को लेकर है क्योंकि उन्होंने नाजी, मुल्ला और सेकुलर मीडिया शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी।'

    फराह ने आगे लिखा, ' मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं। ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए। किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है। उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    बता दें कि इससे पहले कंगना ने रंगोली का पक्ष लिया था और विवाद को सुलझाने की कोशिश की था। साथ ही कंगना ने अपने वीडियो में कहा कि रंगोली की ओर से कोई भी विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत नहीं फैलाई और ना ही मुस्लिम नरसंहार की बात की। इतना ही नहीं, कंगना रनोट ने ट्विटर को बैन करने की भी मांग की।