Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट, सुचित्रा सेन और लारा दत्ता तक, इन एक्ट्रेस ने पर्दे पर निभाया है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 12:12 PM (IST)

    Kangana Ranaut Suchitra Sen Lara Dutta As Indira Gandhi कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना अपने हाव-भाव और मेकअप में पूरी तरह से कैरेक्टर के साथ न्याय करती नजर आ रहीं हैं।

    Hero Image
    Kangana Ranaut Suchitra Sen Lara Dutta actresses played Prime Minister Indira Gandhi on screen

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट ने हाल ही में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक शेयर किया। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। उन्होंने जैसे इंदिरा गांधी के हाव-भाव और लुक को पकड़ा है ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अब तक कि सबसे बेस्ट इंदिरा बन सकती हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने की कोशिश की है। इस लिस्ट में सुचित्रा सेन से लेकर लारा दत्ता का भी नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट (इमरजेंसी)

    'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और हर कोई कंगना रनोट को देखकर हैरान हो रहा है। उनके सफेद बाल, झुर्रियां, दांत और बार बार अपने दांतों को भिचना, कंगना इंदिरा गांधी के रोल में काफी प्रॉमिसिंग लग रही हैं। कंगना के इस लुक का पूरा श्रेय प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को जाता है।

    सुचित्रा सेन (आंधी)

    साल 1975 में गुलजार की फिल्म आंधी को लेकर काफी बवाल हुआ था। फिल्म में बंगाल की सबसे चर्चित एक्ट्रेस सुचित्रा सेन ने इंदिरा गांधी जैसा किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म के मेकर ने इसे पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर होने से इनकार किया था, पर फिर भी फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था।

    सरिता चौधरी (मिड नाइट चिल्ड्रन)

    ये फिल्म एक उपन्यास पर आधारित, जो आपातकाल के दौरान की है। दीपा मेहता ने सलमान रुश्दी के उपन्यास के रूपांतरण पर ये फिल्म बनाई थी। इसमें उन्होंने सरिता चौधरी को स्क्रीन पर एक संक्षिप्त भूमिका में इंदिरा गांधी के रूप में उतारा था। हालांकि लोगों की शिकायत थी कि सरिता किसी लिहाज से इंदिरा गांधी नहीं लग रही थीं।

    सुप्रिया विनोद (इंदु सरकार)

    सुप्रिया विनोद ने मधुर भंडारकर के राजनीतिक ड्रामा फिल्म इंदु सरकार में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई। इस फिल्म में आपातकाल के दौर को दिखाया गया था। फिल्म में नील नितिन मुकेश संजय गांधी की भूमिका में थे। सुप्रिया विनोद ने एनटी रामाराव के जीवन पर आधारित दो तेलुगु बायोपिक्स में भी यही भूमिका निभाई है।

    लारा दत्ता

    पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लारा दत्त ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस गेटअप में आने के लिए घंटों लगते थे। इसके पीछे प्रोस्थेटिक की पूरी टीम लगी हुई थी।