Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Thalaivi First Look: कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का एक और टीजर रिलीज, इस बार दिखा एमजीआर का लुक

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 01:37 PM (IST)

    Thalaivi First Look कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में एमजीआर का किरदार अरविंद स्वामी निभा रहे हैं जिनका फर्स्ट लुक जारी हो गया है।

    Thalaivi First Look: कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का एक और टीजर रिलीज, इस बार दिखा एमजीआर का लुक

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' का एक और टीजर जारी हो गया है। इस टीजर में जयललिता के जीवन के सबसे अहम किरदारों में से एक एमजीआर के कैरेक्टर का परिचय करवाया गया है। साथ ही एमजीआर के किरदार का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है, जिसे अरविंद स्वामी निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर में अरविंद स्वामी एमजीआर के हाथ जोड़ने वाले सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज यानी 17 जनवरी को एमजीआर का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के मौके पर ही यह पोस्टर जारी किया गया है। आपको बताते हैं कि एमजीआर का पूरा नाम मुरुथुर गोपाला रामचंद्रन हैं और उन्होंने जयललिता के साथ करीब 28 फिल्मों में काम किया था।

    साथ ही कहा जाता है कि एक्टर से नेता बने एमजीआर ही वो शख्स हैं, जिन्हें जयललिता को राजनीति में लाने का श्रेय जाता है। जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म 'आइराथिल ओरुवन' थी, जो 1965 में आई थी। ऐसे में फिल्म में भी एमजीआर का जिक्र जरूरी है और माना जा रहा है कि अरविंद फिल्म में स्क्रीन पर अच्छा वक्त स्पेंड कर सकते हैं।

    कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी, जयललिता के जीवन पर आधारित है और फिल्म में कंगना जयललिता का किरदार निभा रही हैं। जयललिता के लुक के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की है। फिल्म 26 जून को रिलीज होनी है और फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज होगी। पहले फिल्म के पोस्टर और टीजर जारी हो चुके हैं, जिसमें कंगना के लुक को दिखाया गया था।