Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘रंगोली इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता’, मलाइका और उनके बेटे की फोटो पर कमेंट करना कंगना की बहन को पड़ा भारी

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 11:48 AM (IST)

    एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को किसी न किसी वजह से ट्रोल करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनका दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ गया।

    ‘रंगोली इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता’, मलाइका और उनके बेटे की फोटो पर कमेंट करना कंगना की बहन को पड़ा भारी

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को किसी न किसी वजह से ट्रोल करती रहती हैं। रंगोली आए दिन किसी न किसी स्टार से पंगा लेती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अर्जुन कपूर की ग्रलफ्रैंड मलाइका अरोड़ा को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन ये दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मलाइका ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में मलाइका नाइट ड्रेस में थीं और उनके बेटे तस्वीर में झांकते नज़र आ रहे थे। फोटो के साथ मलाइका ने कैप्शन लिखा था, 'जब बेटा अपनी मम्मी के साथ अच्छा बर्ताव करे और उनकी केयर करे'। रंगोली ने मलाइका की इसी फोटो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'ये आधुनिक भारतीय मां हैं, बहुत बढ़िया'।

    रंगोली का ये ट्वीट करना था कि लोग उनपर बरस पड़े। लोगों के ट्रोल करने वाली रंगोली खुद ट्रोल हो गईं। लोगों ने उन्हें ये कहकर ट्रोल किया कि इस तस्वीर में कुछ भी गलत नहीं है। अगर आपको इसमें कुछ ग़लत दिख रहा है तो आपके दिमाग में गंदगी है। लोगों ने कहा कि आप दूसरों के ट्रोल करती रहती हो, लेकिन अपनी बहन कंगना के मामलों पर शांत रहती हो। इतना ही नहीं लोगों ने इस ट्वीट को घटिया बता दिया।

    लोगों को ट्रोल करता देख रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक और ट्वीट कर दी सफाई दी। अपने ताज़ा ट्वीट में रंगोली ने सारा ठीकर ट्रोलर्स के सिर पर फोड़कर लिखा, लोग मलाइका के बारे में बहुत खराब बातें लिख रह हैं। मैंने तो सिर्फ उन्हें मॉर्डन मां का था। लेकिन लोगों ने उनके बारे में अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner