Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट की बहन रंगोली ने फिर साधा आमिर खान, जावेद अख्तर और शबाना आज़मी पर निशाना, कही ये बात

    Rangoli Chandel On Islamic Extremists Mafia रंगोली चंदेल ने फिर आमिर खान जावेद अख्तर शबाना आज़मी और करण जोहर पर निशाना साधा हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 01 Mar 2020 08:00 PM (IST)
    कंगना रनोट की बहन रंगोली ने फिर साधा आमिर खान, जावेद अख्तर और शबाना आज़मी पर निशाना, कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर आमिर खान, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी और करण जोहर पर निशाना साधा हैंl उन्होंने इन सभी पर इस्लामिक चरमपंथियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में रंगोली ने लिखा है, ‘कंगना बॉलीवुड इस्लामिक चरमपंथियों का शिकार हुईं हैंl सबसे बड़ी वीरांगना की कहानी मणिकर्णिका के लिए आमिर खान जावेद अख्तर, शबाना आज़मी या लिबरांडू करण जोहर के पास कोई शब्द नहीं थेl बल्कि इन्होने इस फिल्म की खूब नेगेटिव पब्लिसिटी की।’

    रंगोली ने आगे लिखा है, ‘उन्होंने एक ऐसी मुर्ख लड़की की सराहना की जो पाकिस्तान जाती है और जाते ही गर्भवती हो जाती हैंl फिर भी कंगना ने इस फिल्म की तारीफ़ की क्योंकि फिल्म में ऐसा बहुत कुछ था लेकिन की आपने इन लोगों से फिल्म मणिकर्णिका पर एक भी अच्छी बात सुनीl इसके बदले में उन्होंने नेगेटिव पब्लिसिटी की हैंl अच्छा टूल लोग रिलिजियन पॉलिटिक्स करोगे और हम बैठ के देखेंगे?? हम क्या लल्लू है?’

    रंगोली ने यह भी कहा है, ‘कंगना को यह बात पता थी कि एलिट मूवी माफिया जो हिंदी बोलने वालों को बाहरी और गरीब समझते हैं लेकिन वह गंदे इस्लामिक उग्रवादी माफिया को नहीं जानती थी जो हिंदूइस्म की ग्लोरी को वापिस लाने वाले को खत्म करने की सोचते हैl तुम लोगों ने गलत व्यक्ति से पंगा लिया हैl तुम लोगों के कारण उसने और मन पक्का कर लिया हैं और वह भारत की ग्लोरी को वापिस लाने के लिए कटिबद्ध हैंl उसके पहले डायरेक्शनल डेब्यू के लिए तैयार हो जाओl इसका नाम अयोध्या... जय श्री राम हैंl’ अभी तक इनमें से किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैंl 

    कंगना रनोट की हालिया फिल्म पंगा थींl इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया थाl यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा थींl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यापार किया थाl सभी को यह फिल्म पसंद आई थींl