Kangana Ranaut Bikini Photo: कंगना रनोट ने शेयर की अपनी बिकिनी फोटो, बीच पर बिताए सुकून के पल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ से जुडा कोई भी अपडेट देना या किसी मुद्दे पर अपनी राय रख ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ से जुडा कोई भी अपडेट देना हो, या किसी मुद्दे पर अपनी राय रखनी हो...इन सबके लिए कंगना सोशल मडिया का ही सहारा लेती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ भी खूब शेयर करती हैं। हाल ही में ‘क्वीन’ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है जो कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
इस फोटो में कंगना रेड बिकिन पहने बीच पर बैठी हुई नज़र रही हैं। कंगना बीच किनारे बैठकर समंदर को निहार रही हैं, हालांकि एक्ट्रेस कैमरे की तरफ अपनी बैक करके बैठी हुई हैं फोटो में उनका चेहरा नहीं नज़र आ रहा है। फोटो में कंगना के पास एक बुक भी रखी हुई है जिसे ज़ाहिर है वो बीच पर सुकून से पढ़ रही होंगी। अपनी ये बोल्ड फोटो शेयर करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा है, 'गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी ज़िंदगी में जिस सबसे ज्यादा एक्साइटिंग जगह पर गई हूं वो है मैक्सिको। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। ये मैक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम की एक तस्वीर है’।
View this post on Instagram
अगले साल ये करने की है कंगना की ख्वाहिश
इससे पहले हाल ही में कंगना ने अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने अपनी एक इच्छा ज़ाहिर की थी। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कुछ साल पहले मैंने माताजी के साथ काशीविश्वनाथ जी के दर्शन किए, मैंने सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं, में चाहती हूं कि 2021 में केदारनाथ जाकर मेरे आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो जाएं, अगले साल मैं पूरी जगन्नाथ भी जाना चाहती हूं, और आप?
कुछ साल पहले मैंने माताजी के साथ काशीविश्वनाथ जी के दर्शन किए, मैंने सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं, में चाहती हूँ कि २०२१ में केदारनाथ जाकर मेरे आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो जाएँ, अगले साल मैं पूरी जगन्नाथ भी जाना चाहती हूँ, और आप? 🙂 pic.twitter.com/TvMUJfu0OZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 22, 2020

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।