Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut के घर बजने वाली है शहनाई, सगाई की तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री बोलीं- 'शादी की सबसे जल्दी...'

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 03:02 PM (IST)

    कंगना रनौत सोशल मीडिया की दुनिया में खूब एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अपनी छोटी- बढ़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही कंगना रनौत ने जानकारी दी कि उनके घर जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने सगाई की कुछ खास तस्वीरें भी शेयर कीं।

    Hero Image
    कंगना रनौत के घर बेजीगी शहनाई, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत के घर एक और खुशी दस्तक देने वाली है। हाल ही में अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी हैं। वहीं, अब उनके घर शादी की शहनाई बजने वाली है। अभिनेत्री ने खुद ये गुड न्यूज शेयर की है। इसके साथ ही कंगना रनौत ने सगाई की भी तस्वीरें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत अपनी लगभग हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब उन्होंने अपने घर में होने वाली शादी को लेकर जानकारी दी है।

    कंगना के घर बजेगी शहनाई

    कंगना रनौत हाल ही में एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुईं। जहां से अभिनेत्री ने कई सारी फोटो भी शेयर की है। कंगना रनौत के छोटे भाई घोड़ी चढ़ने वाले हैं। हाल ही में उनकी सगाई हुई है। जहां अभिनेत्री भी शामिल हुईं। कंगना रनौत ने सगाई से कपल और अपनी फोटो इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की है और इसके साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ', सांसद Kangana Ranaut ने घर पर BMC के बुलडोजर चलाने को लेकर बयां किया दर्द

    कंगना शेयर की सगाई की तस्वीरें

    कंगना रनौत ने सगाई की लगभग चार फोटो पोस्ट की है। पहली तस्वीर रिंग सेरेमनी की है। इसके साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने कहा, ले भाई तेरा भी हो गया काम, सबसे छोटा है, लेकिन शादी की सबसे जल्दी। वहीं, दूसरी फोटो कपल की शेयर की, जबकि तीसरी फोटो में कंगना खुद भी भाई और भाभी के बीच में बैठी हुई नजर आई। वहीं, तीसरे फोटो अभिनेत्री परिवार के साथ दिखाई दीं।

    कंगना का देसी लुक

    कंगना रनौत भाई की सगाई के लिए सिंपल, लेकिन खूबसूरत आउटफिट चुना। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का गोल्डन बॉर्डर वाला लंहगा सेट कैरी किया। मिनिमल मेकअप और बालों को जूड़ा बनाए कंगना रनौत बेहद प्यारी लगीं।

    यह भी पढ़ें- सांसद Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर करण जौहर की आई पहली प्रतिक्रिया, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

    कंगना का थप्पड़ कांड

    कंगना रनौत उन सेलिब्रिटीज में शामिल हैं, जो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने थप्पड़ कांड को लेकर खूब ध्यान खींचा था। लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत दर्ज करने के बाद कंगना संसद जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।