Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut Photos: साड़ी के साथ बिंदी लगाए नज़र आईं कंगना रनोट, देखें- जयललिता से कितना मिल रहा है लुक?

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 07:27 AM (IST)

    Kangana Ranaut Photos बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अभी जयललिता की बायोपिक पर काम कर रही हैं और उन्होंने फिल्म का लुक शेयर किया है जिसमें वो साड़ी में नज़र आ रही हैं। कंगना ने बताया है कि शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है।

    थलाइवी के सेट पर एक्ट्रेस कंगना रनोट (फोटो- Twitter)

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट करीब 7 महीने बाद काम पर लौट गई हैं। एक्ट्रेस अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट थलाइवी पर काम कर रही हैं, जो तमिलनाडू की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के जीवन पर आधारित है। एक्ट्रेस कुछ दिन पहले ही मनाली से हैदराबाद लौटी हैं, जहां उन्होंने फिल्म का एक और शूटिंग फेज खत्म कर लिया है। एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो साड़ी में नज़र आ रही हैं और उनका लुक जयललिता से काफी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस की ओर से शेयर की गई तस्वीरों से लग रहा है कि हाल ही में कंगना ने जयललिता के राजनीतिक फेज की शूटिंग की है, क्योंकि एक फोटो में लग रहा है कि वो विधानसभा के सेट पर मौजूद है। बता दें कि कंगना ने जयललिता का लुक लेने के लिए काफी मेहनत की है, क्योंकि उन्हें एक ही फिल्म में अलग अलग लुक में नज़र आना है। इससे पहले कंगना ने जयललिता के लुक के लिए वजन भी बढ़ाया था और जब कंगना की तस्वीरें सामने आई थीं, तो उस वक्त कंगना की लुक को लेकर काफी तारीफ हुई थी।

    कंगना ने अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया है कि एक शेड्यूल पूरा हो गया है और जयललिता का आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने लिखा है, 'जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है। कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है, लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है। पूरी टीम का शुक्रिया।' एक्ट्रेस पहले भी कई बार सेट से तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

    बता दें कि फिल्म के कुछ सीन को लेकर अभी दिक्कत आ रही है और कोरोना वायरस की वजह से वो शूट नहीं किए गए हैं। दरअसल, इन सीन में जयललिता के समर्थकों को शूट किया जाना है, जिसमें भीड़ दिखाना जरूरी है, हालांकि कोरोना की वजह से सेट पर ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर, कंगना रनोट अपने बयानों को लेकर भी खबरों में हैं, हाल ही में उन्होंने कई सेलेब्स पर सीधे नाम लेकर आरोप लगाए थे।