कंगना रनौत बॉलीवुड में किनसे है प्रेरित और किन्हें मानती है अपना गुरु, पढ़ें खबर
कंगना रनौत जल्द अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म पंगा और एक्शन ड्रामा फिल्म धाकड़ में दिखाई देंगी।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की वह बॉलीवुड में किनसे प्रेरित है और किन्हें अपना गुरु मानती हैl
इ टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का उन्होंने खुलासा किया कि वह बिमल रॉय, गुरु दत्त, महबूब खान और संजय लीला भंसाली को अपना गुरु मानती है और इनसे प्रभावित नजर आती हैंl
View this post on Instagram
इस बारे में पूछे जाने पर कंगना रनौत ने कहा, ‘फिल्म निर्माण के लिए मैं बिमल रॉय, गुरु दत्त, महबूब खान और संजय लीला भंसाली से प्रेरित महसूस करती हूं। ये कुछ ऐसे फिल्मकार हैंl जिन्होंने मुझे बड़े पैमाने पर प्रभावित किया हैं। अभिनय के लिए, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी से प्रभावित हुई हूं। मैं अपने आसपास के लोगों से बहुत प्रेरणा लेती हूंl मुझे पहाड़ों में यात्रा करना पसंद है, वहां आप ऐसे चेहरे को देखते हैं, जो आपको अच्छा करने की प्रेरणा देते है। बहुत सारे अच्छे कलाकार हैं लेकिन आप किसी और की कॉपी नहीं बनना चाहते हैं। आप खुद की स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहते हैं।'
कंगना ने आगे यह भी कहा,'इसके अलावा, सबसे अच्छी प्रेरणा प्रकृति से मिलती है और डायरेक्शन एक तकनीकी काम है। रचनात्मक चीजें मेरी अपनी होनी चाहिए लेकिन तकनीकी पहलुओं को उन एक्सपर्ट लोगों से सीख सकती हूंl जो मुझसे पहले से है।'
काम के मोर्चे पर, कंगना की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जजमेंटल है क्या ’को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl
यह भी पढ़ें: साहो की कमाई से गदगद हुए 'बाहुबली' प्रभास, ऐसे किया आभार व्यक्त, 6 दिन में फिल्म ने कमाए 350+ करोड़
वह जल्द अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन की 'पंगा' और एक्शन ड्रामा 'धाकड़' में दिखाई देंगी। कंगना रनौत बॉलीवुड में एक मुखर अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है और उनकी लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैंl
फोटो क्रेडिट - कंगना रनौत instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।