Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत बॉलीवुड में किनसे है प्रेरित और किन्हें मानती है अपना गुरु, पढ़ें खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 11:08 PM (IST)

    कंगना रनौत जल्द अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म पंगा और एक्शन ड्रामा फिल्म धाकड़ में दिखाई देंगी।

    कंगना रनौत बॉलीवुड में किनसे है प्रेरित और किन्हें मानती है अपना गुरु, पढ़ें खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की वह बॉलीवुड में किनसे प्रेरित है और किन्हें अपना गुरु मानती हैl

    इ टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का उन्होंने खुलासा किया कि वह बिमल रॉय, गुरु दत्त, महबूब खान और संजय लीला भंसाली को अपना गुरु मानती है और इनसे प्रभावित नजर आती हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #KanganaRanaut slayed her casual evening look in a breezing and bewitching dress from @zimmermann. She went for a Wine & Dine with her director and close friend, @ashwinyiyertiwari! Watch the stories to see an exclusive video from the dinner! . . Shoes: @jimmychoo Bag: @chloe

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    इस बारे में पूछे जाने पर कंगना रनौत ने कहा, ‘फिल्म निर्माण के लिए मैं बिमल रॉय, गुरु दत्त, महबूब खान और संजय लीला भंसाली से प्रेरित महसूस करती हूं। ये कुछ ऐसे फिल्मकार हैंl जिन्होंने मुझे बड़े पैमाने पर प्रभावित किया हैं। अभिनय के लिए, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी से प्रभावित हुई हूं। मैं अपने आसपास के लोगों से बहुत प्रेरणा लेती हूंl मुझे पहाड़ों में यात्रा करना पसंद है, वहां आप ऐसे चेहरे को देखते हैं, जो आपको अच्छा करने की प्रेरणा देते है। बहुत सारे अच्छे कलाकार हैं लेकिन आप किसी और की कॉपी नहीं बनना चाहते हैं। आप खुद की स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहते हैं।'

    कंगना ने आगे यह भी कहा,'इसके अलावा, सबसे अच्छी प्रेरणा प्रकृति से मिलती है और डायरेक्शन एक तकनीकी काम है। रचनात्मक चीजें मेरी अपनी होनी चाहिए लेकिन तकनीकी पहलुओं को उन एक्सपर्ट लोगों से सीख सकती हूंl जो मुझसे पहले से है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम के मोर्चे पर, कंगना की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जजमेंटल है क्या ’को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिका थीl

    यह भी पढ़ें: साहो की कमाई से गदगद हुए 'बाहुबली' प्रभास, ऐसे किया आभार व्यक्त, 6 दिन में फिल्म ने कमाए 350+ करोड़

    वह जल्द अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन की 'पंगा' और एक्शन ड्रामा 'धाकड़' में दिखाई देंगी। कंगना रनौत बॉलीवुड में एक मुखर अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है और उनकी लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैंl 

    फोटो क्रेडिट - कंगना रनौत instagram 

    comedy show banner
    comedy show banner