कंगना रनोट बोलीं ‘मुझे पसंद नहीं अपना गोरा रंग’, इसलिए नहीं करती फेयरनेस क्रीम का एड
कंगना ने कहा कि मैं अपने गोरे रंग के चलते इंडस्ट्री में 3-4 साल आराम से बनी रह सकती थी पर मैंने अपनी ऐक्टिंग के बूते खुद को खाबित करने का फैसला लिया। कंगना फेयरनेस क्रीम का एड करने से इनकार कर चुकी हैं.

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनोट ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में गोरे रंग की एक्ट्रेस को ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने गोरे रंग के चलते इंडस्ट्री में 3-4 साल आराम से बनी रह सकती थी, पर मैंने अपनी ऐक्टिंग के बूते खुद को खाबित करने का फैसला लिया। हाालंकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कंगना फेयरनेस क्रीम का एड करने से इनकार कर चुकी हैं।
सुंदर मतलब गोरा होना
कंगना ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह इससे पहले भी रंगभेद पर बात कर चुकी हैं और फेयरनेस ब्रैंड को इंडोर्स करने से मना किया था। ETimes से बातचीत के दौरान कंगना ने बताया, मैंने अपनी खुद की जगह बनाने की कोशिश की और यह बड़ा संघर्ष था। मुझे जो काम दिया जा रहा था अगर मैं वही करती रहती तो मुझे नहीं लगता कि यहां तक आ पाती। उनके लिए सुंदर होने का मतलब गोरा होना है। मैं बहुत गोरी थी और मैं 3-4 साल यहां टिकी रह सकती थी, जो कि कोई भी गोरा इंसान कर सकता है। उन्हें बस यही चाहिए था। लेकिन मुझे ये नहीं रास आ रहा था। मेरा गोरा रंग मेरी सबसे कम पसंदीदा चीजों में से है।
कंगना शेयर किया अपना डायट रूटीन
आपको बता दें कि कंगना अपने डायट को लेकर के भी बहुत सजग रहती हैं। अब उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वे अपने दिन की शुरुआत कैसे करती हैं। साथ ही उनकी डायट रूटीन क्या है।इसमें अभिनेत्री अपनी फिटनेस रूटीन बता रही हैं। कंगना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में टेबल पर एक प्याली में चाय रखी नजर आ रही है। चाय के साथ एक अलग कटोरी में बादाम और किश्मिश के कुछ टुकड़े भी हैं।
In the midst of election excitement I feel burdened to do this food thing regret making this commitment with you all but anyway this is my last meal of the day, at home I like khichadi or curd rice or salads for dinner with turmeric shot.
Hope this helps 🙏 pic.twitter.com/33Xfx1ixuP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 2, 2021
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।