बाल ठाकरे की जयंती पर कंगना रनौत ने बाला साहेब को किया नमन, शेयर किया वीडियो
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी कंगना स्टारर फिल्म मणिकर्णिका और बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे 25 जनवरी एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।
मुंबई। कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि मणिकर्णिका का क्लैश बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे से होने जा रहा है। इस बीच आज 23 जनवरी को बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर कंगना रनौत ने उन्हें याद किया है।
कंगना ने एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि, ''प्रखर राष्ट्रवादी नेता बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर मैं उनको कोटी-कोटी नमन करती हूं। राष्ट्रभक्त बाला साहेब ठाकरे को हिंदुस्तान हमेेशा याद रखेगा।'' यह वीडियो सोशल मीडिया पर है।
आपको बता दें कि, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी कंगना स्टारर फिल्म मणिकर्णिका और बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे 25 जनवरी एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। मतलब बॉक्स ऑफ़िस पर नए साल के पहले महीने के आख़िरी हफ़्ते में संग्राम होने जा रहा है। घमासान दो अलग-अलग शख्सियतों पर बनी फिल्मों का। एक तरफ़ झाँसी वाली रानी होगी तो दूसरी तरफ़ शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का जीवन। वैसे दोनों फिल्मों में कोई बराबरी नहीं है लेकिन दर्शकों में कौन सी फिल्म पैठ बना पाती है वो जल्द ही पता चल जाएगा।
Team #Manikarnika remembers the eminent and noble #BalasahebThackeray on his birth anniversary✨#KanganaRanaut @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @prasoonjoshi_ @ShankarEhsanLoy @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/VZyF910ysJ
— Zee Studios (@ZeeStudios_) January 23, 2019
इस गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को बॉक्स ऑफ़िस पर कंगना रनौत ले कर आ रही हैं फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी। बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है। फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर होगी, जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जायेगी। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ है जिसमें अंग्रेज से उनके कथित प्रेम प्रसंग का विरोध किया जा रहा है। फिल्म ठाकरे में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं वही उनकी पत्नी के किरदार में अमृता राव नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: OMG ! दया बेन से जुड़ी ये ख़बर आपको दुःख पहुंचा सकती है, पढ़िये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।