Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मुझे पता था प्यार तो करते हो पर पता नहीं छुपाते क्यों हो’, कंगना रनोट ने हंसल मेहता के लिए खुलेआम किया ये ट्वीट

    Kangana ranaut React On hansal Mehta Tweet बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं ये बात तो सभी जानते हैं। किसी पर भड़ास निकालनी हो या किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी हो कंगना अपने ट्विटर हैंडल पर बेबाकी से लिखती हैं।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Kangana and Hansal Insta Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं ये बात तो सभी जानते हैं। किसी पर भड़ास निकालनी हो या किसी मुद्दे पर अपनी बात रखनी हो, कंगना अपने ट्विटर हैंडल पर बेबाकी से लिखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस डायरेक्टर ने कंगना रनोट को आज के समय में भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकारा बताया है। जिसके जवाब में कंगना ने डायरेक्टर के लिए ऐसी बात लिखी है जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ट्विटर पर Rosie Roti नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि 'आपके हिसाब से, आज के समय में भारतीय सिनेमा में काम करने वाली कौन सी महिला एक्टर सबसे महान हैं? कोई सफाई नहीं या योग्यता की जरूरत नहीं है। भाषा और शैली की कोई सीमा नहीं है। सिर्फ एक नाम'। इसके इस ट्वीट पर फेमस फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने जवाब दिया है। ट्वीट के जवाब में हंसल ने कंगना रनोट की फोटो पोस्ट की है जो कि उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' की है। यानी हंसल मेहता के इस जवाब से एक बात साफ हो गई कि वो कंगना आज के समय में भरतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस मानते हैं।

    हंसल मेहता का ट्वीट देख कंगना रनोट भी उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,‘मुझे पता था प्यार तो करते हो पर पता नहीं छुपाते क्यों हो’। एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    आपको बता दें कि कंगना को हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिला है। कंगना को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म 'मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और फिल्म 'पंगा' के लिए दिया गया है। ये चौथी बार है जब कंगना को इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इससे पहले कंगना को साल 2008 ‘फैशन’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था। इसके बाद 2015 में कंगना को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।