कांतारा देख ऋषभ शेट्टी का दीवानी हुई कंगना रनोट, कहा- 'अब एक हफ्ते तक भूल नहीं पाऊंगी इस फिल्म को'
Kangana Ranaut On Kantara कंगना रनोट ने अपने इंस्टा स्टोरीज में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ कांतारा देखकर लौट रही हैं और फिल्म का असर इतना गहरा है कि वो अभी भी कांप रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही यह इस साल की कन्नड़ की तीसरी हिट फिल्म बन गई है। IMDB पर भी फिल्म को सबसे हाईएस्ट रेटिंग हासिल हुई है> इसके लेखन और निर्देशन के लोग कायल हो रहे हैं। कांतारा की फैन लिस्ट में ताजा नाम है बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट का।
कंगना रनोट ने की ऋषभ शेट्टी की तारीफ
कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी फैमिली के साथ कांतारा देखकर वापस लौट रही हैं और उन्होंने ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं अभी-अभी अपने परिवार के साथ कांतारा को देखकर आ रही हूं और अब भी कांप रही हूं। कितनी शानदार फिल्म बनाई है, राइटिंग, एक्शन, डायरेक्शन और एक्टिंग सबकुछ काफी जबरदस्त है। ऋषभ शेट्टी, आपको सलाम।
कांतारा देख कांपने लगीं कंगना
वीडियो में आगे उन्होंने कहा- 'कांतारा में हमारी परंपरा, लोक कथाओं को कितने अच्छे से दिखाया गया है। मुझे इस फिल्म से बाहर निकलने में अभी भी एक हफ्ता लगेगा। पूरी फिल्म बहुत गजब बनी है। लोग सिनेमाघरों से निकलते हुए कह रहे थे कि हमने पहले कभी ऐसी कोई फिल्म नहीं देखी। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी आपको धन्यवाद।' वीडियो में कंगना काफी इमोशनल भी नजर आईं, उनके भाव देखकर लग रहा था कि कांतारा सच में उन्हें काफी पसंद आई है।
कन्नड़ की तीसरी सबसे सफल फिल्म बनी कांतारा
बता दें कि कर्नाटक में दैव नृत्य की परंपराओं पर इस फिल्म की कहानी बेस्ड है। 30 सितंबर को इसे कन्नड़ में रिलीज किया गया था जिसके बाद 14 अक्टूबर को इसने हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म का इम्पैक्ट इतना गहरा है कि गुरुवार को प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नर्तकों के लिए सरकार ने मासिक भत्ते की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।