Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावण दहन करते हुए Kangana Ranaut से हुई बड़ी गलती, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बार-बार देखा जा रहा ये वीडियो

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 02:11 PM (IST)

    Kangana Ranaut अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनोट ने हाल ही में दिल्ली के लव कुश रामलीला में रावण दहन किया। ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया। लेकिन कंगना को इस बात के लिए जितनी बधाइयां मिल रही हैं उतनी ही एक गलती को लेकर उनका मजाक भी बनाया जा रहा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

    Hero Image
    Kangana Ranaut shot arrow at Ravan Effigy in Delhi

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को थिएटर्स में एंट्री ले रही है। मगर इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने एक इतिहास रच दिया, जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में छायी हुई हैं। दिल्ली के लव कुश रामलीला में एक्ट्रेस ने रावण दहन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल में ऐसा करने वालीं वह पहली बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गई हैं। हालांकि, एक और वजह है जिसके लिए वह ट्रेंड में बनी हुई हैं। रावण दहन के दौरान ही कंगना रनोट से बड़ी गलती हो गई, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

    एक गलती की वजह से ट्रोल हुईं कंगना

    अपने बेबाक बयानों और लीक से हटकर परफॉर्मेंस देने के लिए मशहूर कंगना रनोट ने रावण दहन के दौरान एक गलती हो गई। हालांकि, यह गलती बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, रावण का वध करते हुए एक्ट्रेस का तीर निशाने से चूक गया। वो बाण चला रही थीं, लेकिन उनका तीर रावण को लगने की बजाय जमीन पर ही गिर पड़ा। कंगना ने जय श्री राम का नारा भी लगाया। एक्ट्रेस से हुई इस गलती को देख लोगों की हंसी छूट गई है।

    यूजर्स के निशाने पर आईं कंगना

    कंगना ने तीन बार बाण चलाया, लेकिन बार-बार उनका तीर चूक गया। इसके बाद कमेटी के मेंबर उन्हें ठीक से तीर चलाना सिखाते हैं। तब जाकर कंगना रावण का दहन कर पाती हैं। एक्ट्रेस आखिरकार कामयाब तो हो गईं, लेकिन उन्हें लेकर कई मीम अब तक बन चुके हैं।

    यूजर्स ने उनके एक्ट पर काफी चुटकी ली है। एक ने फिल्म 'मणिकर्निका: द क्वीन ऑफ झांसी' से उनका वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ठीक से तीर चलाती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उसने कंगना की चुटकी ली है।

    एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है! पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं। फिल्मों से, नाटक से, कॉमेडी से, अब हिंदू महोत्सव पर। क्या अंधभक्तों की धार्मिक भावना आहत नहीं हुई।'

    कब रिलीज हो रही 'तेजस'?

    सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी 'तेजस' 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को हंसल मेहता की '12वीं फेल' से टक्कर मिलेगी, जिसके लीड एक्टर विक्रांत मेसी हैं। एक बार फिर बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने लव कुश रामलीला में किया रावण दहन, बनीं तीर छोड़ने वाली पहली महिला